Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री PV Narasimha Rao की बायोपिक का एलान, प्रकाश झा संभालेंगे सीरीज की बागडोर

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 01:51 PM (IST)

    दर्शकों को फिल्मों और सीरीज में एक्शन क्राइम हॉरर और रोमांस के साथ-साथ बायोपिक देखना भी काफी पसंद आता है। ऐसे में अभी तक कई डायरेक्टर ने मशहूर और चर्चित लोगों की बायोपिक बनाई भी है। अब इसी कड़ी में एक और बायोपिक जल्द आने वाली है। यह बायोपिक सीरीज पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री PV Narasimha Rao की होने वाली है।

    Hero Image
    पीवी नरसिम्हा राव की बायोपिक (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर कई बार सिनेमा, खेल और राजनीतिक से संबंधित मशहूर और चर्चित लोगों की बायोपिक बनाकर लोगों को दिखाया जाता है। अब इस कड़ी में एक और बायोपिक का एलान हो गया है।

    दरअसल, अब जल्द भारत के महान नेताओं और बेहतरीन पूर्व प्रधानमंत्रियों में से एक पीवी नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज आने वाली है।

    यह भी पढ़ें: 'हमने कहा था ना ये...' इस सुपरस्टार को फैंस ने Virat Kohli की बायोपिक के लिए बताया फिट

    प्रकाश झा करेंगे निर्देशन

    अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'दिवंगत प्रधानमंत्री की अद्वितीय विरासत का सम्मान करते हुए पीवी नरसिम्हा राव, भारत रत्न से सम्मानित और भारत की आर्थिक क्रांति के पीछे प्रेरक शक्ति। अहा स्टूडियो और अप्लॉज एंटरटेनमेंट उनकी कहानी दर्शकों के सामने लाने पर गर्व और उत्साहित हैं'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा करने वाले हैं, जो विनय सीतापति की फेमस बुक 'हाफ लायन' पर आधारित होगी। हालांकि, इस बायोपिक के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है।

    आर्थिक संकट से निकालने का दिया जाता है श्रेय

    भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को अपने कार्यकाल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को आकार देने और आर्थिक संकट से निकालने का श्रेय दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें 'लाइसेंस परमिट राज' खत्म करने का श्रेय भी दिया जाता है।

    बता दें कि हाल ही में, पीवी नरसिम्हा राव को उनके अमूल्य योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

    इन प्रधानमंत्रियों पर बन चुकी है बायोपिक

    पीवी नरसिम्हा राव से पहले कई प्रधानमंत्रियों की बायोपिक बन चुकी है। अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाया था।

    'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल को दिखाती है। 'पीएम नरेंद्र मोदी' में प्रधानमंत्री मोदी के पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने के सफर को दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Ranneeti Balakot & Beyond: 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का नया वीडियो जारी, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम