Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prem Chopra ने बायोपिक को लेकर किया खुलासा, Animal फिल्म के इस एक्टर को बताया परफेक्ट पसंद

    Prem Chopra Biopic प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। अपने फिल्मी करियर में खलनायक की भूमिकाओं में प्रेम ने अपनी छाप छोड़ी है। इस बीच एनिमल फिल्म कलाकार ने अपनी बायोपिक को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि इंडस्ट्री का ये एक्टर उनके किरदार का बखूबी को निभा सकता है। ऐसे में आइए उस अभिनेता का नाम जानते हैं।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 23 Jan 2024 02:27 PM (IST)
    Hero Image
    बायोपिक को लेकर खुलकर बोले प्रेम चोपड़ा (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prem Chopra On His Biopic: 'मर्द, फूल बने अंगारे और लाड़ला' जैसी कई मूवीज में विलेन के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार प्रेम चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता है। बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका किस तरह अदा की जाती है, उसकी शानदार मिसाल प्रेम ने बखूबी कायम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अभिनेता से उनकी बायोपिक फिल्म को लेकर सवाल पूछा गया है। जिस पर प्रेम ने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के इस एक्टर का नाम बताया है, जो उनके किरदार को अदा कर सकता है।

    बायोपिक के लिए प्रेम चोपड़ा ने लिया इस एक्टर का नाम

    हाल ही में प्रेम चोपड़ा ने इंडिया टुडे को एक खास इंटरव्यू दिया है। इस दौरान 88 वर्षीय अभिनेता प्रेम से उनकी बायोपिक में कौन सा एक्टर फिट बैठेगा ये सवाल पूछा गया है। इस पर प्रेम ने अपना जवाब देते हुए कहा है-

    वो एक्टर रणबीर कपूर हैं। वह बेहद कमाल का कलाकार है। एनिमल में जिस तरह से उन्होंने काम किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। सच कहूं कि वह एक महान अभिनेता। ईमानदारी से कहूं तो रणबीर एक सही विकल्प हैं, मेरी बायोपिक को प्ले करने के लिए।

    इस तरह से प्रेम चोपड़ा ने ये खुलासा किया है कि रणबीर कपूर उनकी बायोपिक में फिट बैठ सकते हैं। बता दें कि हाल ही में प्रेम चोपड़ा और रणबीर कपूर ने एनिमल में एक साथ स्क्रीन शेयर की है।

    इस मूवी में भी साथ नजर आ चुके हैं प्रेम और रणबीर

    डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल पहली मूवी नहीं है, जिसमें प्रेम चोपड़ा और रणबीर कपूर एक साथ नजर आए। इससे पहले साल 2009 में 'रॉकेट सिंह-सेल्स मैन ऑफ द ईयर' में ये दोनों फिल्म कालाकर एक साथ काम कर चुके हैं।

    सिर्फ प्रेम चोपड़ा ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह भी रणबीर का नाम अपनी बायोपिक के लिए ले चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- Animal: प्रेम चोपड़ा ने 'एनिमल' का रिव्यू करते हुए Ranbir Kapoor को बताया 'जबरदस्त', बॉबी देओल के लिए कही ये बात