Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farzi: राशि खन्ना को जिस ऑडिशन से बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, उसी ने दिलवायी शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज 'फर्जी'

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:38 PM (IST)

    Farzi Web Series Star Cast राशि खन्ना ने सीरीज में सरकारी अधिकारी का किरदार निभाया है जो शाहिद कपूर के पीछे है। शाहिद फिल्म में एक कॉनमैन के किरदार में हैं। सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है। फोटो- इंस्टाग्राम

    Hero Image
    Farzi Web Series Star Cast Raashii Khann Reveals.

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज फर्जी प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को रिलीज होन वाली है। इस सीरीज में साउथ के बेहतरीन कलाकार विजय सेतुपति और राशि खन्ना मुख्य स्टार कास्ट में शामिल हैं। राशि को यह वेब सीरीज मिलना किसी संयोग से कम नहीं। यह सीरीज उन्हें ऐसे ऑडिशन के जरिए मिली, जो उन्होंने इस सीरीज के लिए दिया ही नहीं था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी एक क्राइम कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे राज एंड डीके ने निर्देशित किया है। राशि सीरीज में एक सरकारी अधिकारी मेघा के रोल में दिखायी देंगी, जो विजय सेतुपति के किरदार माइकल के साथ मिलकर नकली नोटों का धंधा करने वाले ठग सनी यानी शाहिद कपूर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। 

    ऑडिशन से मिली फर्जी वेब सीरीज

    यह भी पढ़ें: OTT Web Series And Films- ब्लैक पैंथर 2, क्लास, जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर... ओटीटी पर इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

    राशि सीरीज में कास्टिंग के दौरान अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताती हैं कि मैंने कुछ साल पहले मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी के लिए एक ऑडिशन किया था, फर्जी उसी के जरिए मेरे पास आयी। यह ऑडिशन किसी खास प्रोजेक्ट के लिए नहीं था, लेकिन इसके जरिए मैं फर्जी तक पहुंच गयी।

    राज एंड डीके ने यह ऑडिशन और मेरी साउथ फिल्मों की क्लिपिंग्स देखीं। उन्हें मेरे अंदर मेघा नजर आयी। यूनिवर्स शायद ऐसे ही काम करता है। 

    सीरीज में केके मेनन नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। राज एंड डीके की वेब सीरीज द फैमिली मैन काफी सफल रही थी और इसके दूसरे सीजन को भी खूब पसंद किया गया था। द फैमिली मैन के अब तीसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। 

    मद्रास कैफे से किया था डेब्यू

    बता दें, राशि ने फिल्मों में अभिनय की शुरुआत जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे से की थी, जिसमें उन्होंने जॉन के किरदार की पत्नी का रोल निभाया था। इसके बाद वो साउथ सिनेमा में अधिक सक्रिय हो गयीं और वहां कई कामयाबी फिल्मों की हीरोइन बनीं। 

    पिछले साल राशि ने अजय देवगन के साथ रूद्र- ऐज ऑफ डार्कनेस वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू किया था। इसी साल वो हिंदी फिल्मों में योद्धा के साथ वापसी करेंगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan के धुआंधार एक्शन के बीच यह डॉक्युमेंट्री दिखाएगी यशराज की रोमांटिक साइड, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज