Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series And Films: ब्लैक पैंथर 2, क्लास, जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर... ओटीटी पर इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

    OTT Web Series And Films This Week इस हफ्ते ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर आ रही है जो ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी कई कैटेगरीज में नॉमिनेटेड है। जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर क्राइम सीरीज है जिसमें जिले में फैले क्राइम के बीच लव स्टोरी दिखायी गयी है। फोटो- इंस्टाग्राम

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 30 Jan 2023 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Web Series And Films This Week.

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, ओटीटी पर फिल्मों और शोज के रिलीज होने की रफ्तार बढ़ रही है। इस हफ्ते हिंदी, अंग्रेजी और दूसरी विदेशी भाषाओं के कुछ दिलचस्प शोज और फिल्में आ रही हैं। इनमें ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर भी शामिल है। वहीं, जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर वेब सीरीज भी रिलीज हो रही है। यहां पेश है इस हफ्ते की पूरी लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी

    नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलेब्रिटी पामेला एंडरसन की लव लाइफ और शादियों पर आधारित पामेला- अ लव स्टोरी डॉक्युमेंट्री फिल्म स्ट्रीम की जा रही है। इस डॉक्युमेंट्री में पामेला अपनी जिंदगी के स्कैंडल्स पर भी बात करते हुए नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies & Series In February- ओटीटी पर फरवरी में आएंगी ये वेब सीरीज और फिल्में, घर बैठे मिलगा एंटरटेनमेंट

    1 फरवरी

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर रिलीज हो रही है। यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में आ चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी। ओटीटी पर फिल्म अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी। ब्लै

    एमएक्स प्लेयर पर कोरियन वेब सीरीज माइ हॉरिबल बॉस आ रही है। इस सीरीज में दो विरोधाभासी किरदारों नाम जुंग जी औरर ओक डा जुंग के बीच रिलेशनशिप को दिखाया गया है। नाम जुंग एक कॉस्मेटिक्स कम्पनी में मार्केटिंग मैनेजर है, वहीं ओक डा गुस्सैल टीम लीडर है। 

    3 फरवरी

    नेटफ्लिक्स पर हिंदी वेब सीरीज क्लास रिलीज हो रही है। इस सीरीज में दिल्ली के एक काल्पनिक स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर और एलीट क्लास के बच्चों के बीच टकराव को दिखाया गया है। आशिम अहलूवालिया निर्देशित सीरीज में गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में हैं। 

    सोनी लिव पर जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर वेब सीरीज आ रही है। यह क्राइम सीरीज है, जिसकी कहानी जहानाबाद जिले में स्थापित की गयी है। सीरीज में सत्यदीप मिश्रा, रित्वक भौमिक, हर्षिता गौड़, परमब्रत चटर्जी, रजत कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे।

    नेटफ्लिक्स पर ट्रु स्पिरिट फिल्म स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी एक ऐसी युवती के बारे में है, जो सबसे कम उम्र में अपने दम पर दुनियाभर के समंदर घूमकर रिकॉर्ड बनाना चाहती है, मगर सफर इतना आसान नहीं है।

    4 फरवरी

    एमएक्स प्लेयर पर चाइनीज ड्रामा सीरीज लव इज स्वीट (Love is Sweet) आ रही है। इसे किजी के नॉवल से अडेप्ट किया गया है। 36 एपिसोड्स के इस रॉम कॉम में बचपन के दो दोस्तों की कहानी दिखायी गयी है, जो सालों बाद एक-दूसरे से वर्कप्लेस पर मिलते हैं, लेकिन इस बार प्रतिद्वंद्वी के तौर पर। 

    ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड फिल्में

    इन सीरीज और फिल्मों के अलावा अगर आपको 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस तक पहुंची फिल्में देखनी हैं तो वो भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं। ये फिल्में कहां देख सकते हैं, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।