Farzi Kay Kay Menon: शाहिद कपूर की डेब्यू सीरीज में किंगपिन के रोल में दिखेंगे केके मेनन, जारी हुआ फर्स्ट लुक
Farzi Kay Kay Menon Role केके मेनन इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज स्पेशल ऑप्स में रॉ अधिकारी का रोल निभाकर चर्चा बटोर चुके हैं और अब फर्जी करेंसी के किंगपिन के किरदार में दिखेंगे। फर्जी से शाहिद ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। (Photo- Series PR Team)

नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज फर्जी फरवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में विजय सेतुपति और राशि खन्ना के साथ केके मेनन भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे। अब प्राइम वीडियो ने उनके किरदार से पर्दा उठाया है और कैरेक्टर की झलक दिखायी है।
केके सीरीज में मंसूर दलाल नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक नकली किंगपिन का है। मंसूर एक तेजतर्रार शख्स है और देश में फर्जी नोटों के नेटवर्क का मास्टरमाइंड है। मंसूर, माइकल यानी विजय सेतुपति के रडार पर सबसे ऊपर है।
इस किरदार का स्वैग अलग है- केके
इस किरदार के बारे में केके ने कहा कि डिजिटल स्पेस में उन्हें अलग किस्म की भूमिकाएं करने को मिल रही हैं, यह सौभाग्य की बात है। फर्जी में मेरा जो किरदार है, उसका अलग ही स्वैग है। इस रोल को निभाने के लिए अभिनय और किरदार का संतुलन दिलचस्प रहा।
केके आगे कहते हैं कि मंसूर को निभाने में खूब मजा आया, क्योंकि इस किरदार के लिए कुछ भी निश्चित नहीं था और यह जानने की उत्सुकता रहती थी कि निर्देशकों की प्रतिक्रिया क्या है? क्या सही नोट पर हिट कर पाये? इस क्राइम थ्रिलर को लेकर अब दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: Raashii Khanna Farzi Role- विजय के साथ मिलकर शाहिद के पसीने छुड़ाएंगी राशि खन्ना, जानें- क्या है किरदार?
केके ओटीटी स्पेस में काफी सक्रिय हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी सीरीज स्पेशल ऑप्स काफी लोकप्रिय हुई थी। इस सीरीज में उन्होंने रॉ अधिकारी की भूमिका निभायी थी। इसका स्पिन ऑफ स्पेशल ऑप्स 1.5- द हिम्मत स्टोरी भी आ चुका है और अब दूसरे सीजन का इंतजार है।
10 फरवरी को स्ट्रीम होगी सीरीज
राज एंड डीके की सीरीज 10 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। शाहिद का डेब्यू होने की वजह से सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता है। फर्जी में कुल आठ एसिपोड्स हैं। शो में शाहिद एक कॉनमैन के रोल में हैं, जबकि विजय सेतुपति पुलिस अधिकारी के रोल में हैं, जो फर्जी करेंसी के नेटवर्क को खत्म करना चाहता है। राशि खन्ना के किरदार का नाम मेघा है और वो माइकल के साथ मिलकर काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।