Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raashii Khanna Farzi Role: विजय के साथ मिलकर शाहिद के पसीने छुड़ाएंगी राशि खन्ना, जानें- क्या है किरदार?

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 03:03 PM (IST)

    Raashii Khanna Farzi Character फर्जी के क्रिएटर राज एंड डीके हैं। सीरीज फरवरी में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। शाहिद का यह ओटीटी डेब्यू है। वहीं राशि की दूसरी हिंदी सीरीज है। राशि ने हिंदी सिनेमा से ही डेब्यू किया था। (Photo- Team Farzi)

    Hero Image
    Raashii Khanna Farzi Character Raashii Khanna Plays Government Officer. Photo- Team Farzi

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज फर्जी से शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। सालों से अपनी फिल्मों के जरिए मनोरंजन करते रहे दोनों बेहतरीन कलाकारों को एक साथ देखने के लिए फैंस भी बेकरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बेकरारी को बढ़ा रही हैं साउथ फिल्मों की लोकप्रिय अदाकारा राशि खन्ना, जो फर्जी में एक खास किरदार निभा रही हैं। वैसे, ओटीटी स्पेस में राशि शाहिद और विजय से सीनियर हैं। राशि ने अजय देवगन की बेहद कामयाब वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस से ओटीटी डेब्यू किया था। 

    माइकल की टीम की सदस्य

    फर्जी में राशि के किरदार का नाम मेघा है, जो सुपर कॉप माइकल की टीम का हिस्सा है। माइकल के किरदार में विजय सेतुपति हैं। सीरीज में शाहिद क्रिमिनल का रोल निभा रहे हैं, जो जाली नोटों का धंधा करता है।

    माइकल यानी विजय सेतुपति, शाहिद के पीछे पड़े हुए हैं। प्राइम वीडियो ने राशि के किरदार का लुक जारी किया है। प्रोमो में मेघा एक मजबूत और आत्मविश्वासी महिला के तौर पर दिखती है, जो कॉन आर्टिस्ट को पकड़ने के लिए कोशिशों में डटी हुई है। 

    यह भी पढ़ें: OTT Releases- मिशन मजनू, छतरीवाली, फौदा 4... इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और सीरीज

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    वैसे, राशि के लिए हिंदी मनोरंजन इंडस्ट्री नयी नहीं है। उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। इसके बाद साउथ चली गयीं और मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया था। राशि, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में भी एक अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

    अपने काम के लिए भावुक है मेघा- राशि

    फर्जी में अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- सीरीज में मेरा किरदार एक ऐसी सरकारी अधिकारी का है, जो अपने काम के लिए प्रतिबद्ध और भावुक है। इसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया। बेहतरीन थ्रिलर कंटेंट बनाने वाले राज एंड डीके अगर आपको कुछ ऑफर करें तो इनकार की गुंजाइश नहीं होती। फर्जी में शाहिद और विजय सेतुपति जैसे कलाकारों के साथ एक ही फ्रेम शेयर करने के लिए भी मैं बहुत एक्साइटेड थी

    फर्जी 10 फरवरी को प्राइम वीडियो पर 240 देशों में एक साथ रिलीज होगी। राज एंड डीके निर्मित यह सीरीज उनके स्टाइल की सीरीज है, यानी अंडरकरेंट ह्यूमर रहना तय है। द फैमिली मैन की तरह यह सीरीज भी शाहिद के किरदार को दिलचस्प तरीके के पेश करती है। 

    यह भी पढ़ें: NETFLIX का बड़ा एलान! सिनेमाघरों के बाद प्लेटफॉर्म पर आएंगी साउथ की ये 30 फिल्में, कुछ हिंदी में होंगी स्ट्रीम

    comedy show banner
    comedy show banner