Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Night Manager Trailer: इस तारीख को खत्म होगा इंतजार, अनिल कपूर ने बताया- कब आएगा द नाइट मैनेजर का ट्रेलर

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 07:09 PM (IST)

    The Night Manager Trailer Release Date 2023 में कई बॉलीवुड सितारे ओटीटी की दुनिया में उतर रहे हैं। शुरुआत शाहिद कपूर और आदित्य रॉय कपूर से हो रही है जिनकी पहली वेब सीरीज आने वाली हैं। शाहिद की फर्जी फरवरी में आएगी। (Photo- Instagram)

    Hero Image
    The Night Manager Trailer Releases Date. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की एक्शन वेब सीरीज द नाइट मैनेजर इस साल के बहुप्रतीक्षित शोज में से एक है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहे इस शो से आदित्य रॉय कपूर ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। अब शो का ट्रेलर आने वाला है और इसकी पहली झलक फैंस को देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अनिल और आदित्य के किरदारों के मोशन पोस्टर जारी करके ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा किया गया। दोनों ही कलाकार सूटेड-बूटेड लुक में नजर आ रहे हैं। आदित्य के मोशन पोस्टर पर लिखा है- अलग-अलग नाम, लेकिन मकसद एक है। एक नाइट मैनेजर कभी ऑफ ड्यूटी नहीं होता। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    वहीं, अनिल के पोस्टर के साथ लिखा है- दुनिया के लिए बिजनेसमैन, अंडरवर्ल्ड के लिए बादशाह। इस परिचय से समझ में आ रहा है कि अनिल इस शो में नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, ट्रेलर 20 जनवरी को आ रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर मलंग में साथ काम कर चुके हैं। द नाइट मैनेजर का निर्देशन संदीप मोदी ने किया है। शो में इन दोनों कलाकारों के अलावा शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा शोम, शाश्वत चटर्जी, रवि बहल, अरिस्ता सिंह मेहता अहम भूमिकाओं में दिखायी देंगे।

    ब्रिटिश सीरीज का अडेप्टेशन

    द नाइट मैनेजर इसी नाम से आयी ब्रिटिश वेब सीरीज का हिंदी एडेप्टेशन है, जिसे सुजैन बायर ने निर्देशित किया था और लोकी फेम टॉम हिडल्टन ने लीड रोल निभाया था, जबकि सहयोगी स्टार कास्टर में ह्यू लौरी, ओलिविया कोलमैन और एलिजाबे देबिकी थे। द नाइट मैनेजर में 6 एपिसोड्स थे और 2016 में बीबीसी वन पर प्रसारित हुई थी। इससे पहले 9 जनवरी को मोशन पोस्टर के साथ सीरीज की घोषणा हुई थी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by @adityaroykapur

    द नाइट मैनेजर में टॉम का किरदार एक्स ब्रिटिश सोल्जर है, जो एक होटल का नाइट मैनेजर होता है। अवैध हथियारों के कारोबार पर सीरीज की कहानी टिकी है।

    ओटीटी पर इस साल उतरेंगे सितारे

    इस साल ओटीटी पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी उतरने वाले हैं। आदित्य से पहले शाहिद कपूर का डेब्यू 10 फरवरी को फर्जी से होगा, जो क्राइम सीरीज है। इनके अलावा वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, काजोल, दुल्कर सलमान करीना कपूर खान, उर्मिला मातोंडकर भी ओटीटी पर अपनी पारी शुरू करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Raashii Khanna Farzi Role- विजय के साथ मिलकर शाहिद के पसीने छुड़ाएंगी राशि खन्ना, जानें- क्या है किरदार?

    comedy show banner
    comedy show banner