Bambai Meri Jaan: 'डॉन 3' के बाद फरहान अख्तर ने किया नई सीरीज का एलान, फिर छुपा लिया हीरो का चेहरा
Bambai Meri Jaan बम्बई मेरी जान की कहानी नब्बे के दौर में सेट है जब मुंबई को बम्बई कहा जाता था। रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज की कहानी उस दौरान मुंबई में हुए दंगों पर आधारित है। हालांकि प्राइम वीडियो या निर्माताओं की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। सीरीज की रिलीज डेट भी अभी जारी नहीं की गयी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। फरहान अख्तर ने हाल ही में डॉन 3 का एलान किया था, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ नई क्राइम ड्रामा सीरीज बम्बई मेरी जान की घोषणा की है।
10 एपिसोड वाली सीरीज का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। इसकी कहानी एस हुसैन जैदी ने लिखी है।
सीरीज के क्रिएटर रेंसिल डिसिल्वा हैं, जबकि शुजात सौदागर ने निर्देशन किया है। इस क्राइम थ्रिलर में केके मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, अमायरा दस्तूर और निवेदिता भट्टाचार्य अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
प्राइम वीडियो पर जो पोस्टर जारी किया गया है, उसमें अविनाश तिवारी की बैकसाइड तस्वीर है। आग जल रही है। इसके साथ लिखा है- ''आपकी सीट का किनारा इसी सीरीज के लिए बनाया गया था।'' यानी सीरीज इतनी रोमांचक होगी कि सीट के किनारे पर बैठकर देखेंगे। फरहान ने इसे शेयर करके लिखा- ''बम्बई की सड़कों की कहानी।''
इससे पहले एक्सेल एंटरटेनमेंट की फ्राइडे नाइट प्लान फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें जूही चावला और बाबिल खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वत्सल नीलकांतन ने लेखन के साथ निर्देशन किया है। 'फ्राइडे नाइट प्लान' एक स्कूल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को 1 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने ओटीटी स्पेस में कई अहम सीरीज दी हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट की अन्य सीरीज
इनसाइड एज (2017)
जुलाई 2017 में करण अंशुमन द्वारा बनाई गई स्पोर्ट्स-ड्रामा सीरीज 'इनसाइड एज' में विवेक ओबेरॉय, सिद्धांत चतुर्वेदी, ऋचा चड्ढा, अंगद बेदी, तनुज विरवानी, सयानी गुप्ता सहित अन्य कलाकार थे।
सीरीज को इसके दमदार प्रदर्शन और कहानी के लिए सराहा गया था। बता दें, सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में 46वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा दिसंबर 2019 में करण अंशुमन की इनसाइड एज का दूसरा सीजन भी रिलीज हुआ था।
मिर्जापुर (2018)
एक्सेल की क्राइम वेब सीरीज मिर्जापुर (2018) बेहद सफल रही थी। इसके पहले सीजन का निर्देशन करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने किया था। इस वेब सीरीज में अली फजल, विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी अहम किरदार में नजर आए थे। 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का सीजन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था।
मेड इन हेवन (2019)
सीरीज 'मेड इन हेवन' मार्च में रिलीज हुई थी। यह शो जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा बनाया गया था, जिसमें शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन, जिम सरभ जैसे अन्य कलाकार शामिल थे। वेब-सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला। इस वेब-सीरीज को आईटीए अवार्ड्स में बेस्ट सीरीज जूरी अवॉर्ड की कैटेगरी में अवॉर्ड भी मिला।
दहाड़ (2023)
दहाड़ एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जो रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा बनाई गई है। रीमा और रुचिका ओबेरॉय ने निर्देशित है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, सोहम शाह और विजय वर्मा ने अहम रोल निभाये थे। यह शो 12 मई 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला।
डब्बा कार्टेल (2021)
सितंबर 2021 में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा एक सीरीज डब्बा कार्टेल की अनाउंसमेंट की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार शबाना आजमी के साथ डब्बा कार्टेल में शालिनी पांडे अहम भूमिका निभा रही हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। डब्बा कार्टेल के अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में क्वीन ऑफ द हिल, एंग्री यंग मैन शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।