Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khakee 2 Promo: कट्टा और कानून का शुरू होगा दूसरा पड़ाव, रिलीज हुआ 'खाकी 2' का प्रोमो

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 05:47 PM (IST)

    Khakee Season 2 Promo Out मशहूर फिल्ममेकर नीरज पांडे की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज खाकी को हर किसी ने काफी पसंद किया है। अब फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को दोगुना करने के लिए इस सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार को मेकर्स की ओर खाकी के सीजन 2 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।

    Hero Image
    खाकी चैप्टर 2 का प्रोमो हुआ रिलीज (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: Neeraj Pandeyt Khakee Season 2 Promo: बीते साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'खाकी- द बिहार चैप्टर' ने हर किसी को काफी प्रभावित किया। जिसके चलते करण टैकर स्टारर इस सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया।

    ऐसे में पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर नीरज पांडे खाकी का दूसरा चैप्टर को लेकर आ रहे हैं। मंगलवार को 'खाकी सीजन 2' का ऐलान कर दिया गया है, साथ ही इस अपकमिंग वेब सीरीज का लेटेस्ट प्रोमो भी रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया 'खाकी 2' का प्रोमो

    नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वेब सीरीज 'खाकी 2' के नए सीजन का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कानून और अपराध के बीच दमदार भिड़ंत होती नजर आ रही हैं। हालांकि इस प्रोमो में स्टार कास्ट के फेस को रिवील नहीं किया गया है।

    वीडियो के कैप्शन पर लिखा है कि- ''आप बुलाएं और हम न आएं, कट्टा और कानून की कहानी का दूसरा पड़ाव, खाकी दूसरा सीजन लेकर लौट रहा है।'' इस तरह से डायरेक्टर नीरज पांडे की इस आने वाली सीरीज की घोषणा की गई है।

    'खाकी 2' के इस प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट आने वाले सीजन के लिए काफी बढ़ गई है। हालांकि सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

    पहले सीजन ने जीता सबका दिल

    साल 2022 में 'खाकी-द बिहार चैप्टर' ने फैंस के दिलों को बखूबी जीता। इस सीरीज में करण टैकर ने लीड रोल प्ले किया था। आईपीएस अमित लोढ़ा की भूमिका में अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने हर किसी को प्रभावित। एक राज्य की पुलिस और अपराधियों के बीच के घमासन की इस स्टोरी को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

    ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा, खाकी पार्ट 2 में इस बार क्या नया देखने को मिलेगा। बता दें कि नीरज पांडे इससे पहले 'स्पेशल ऑप्स के दो सीजन, द फ्रीलांसर और खाकी' जैसी शानदार वेब सीरीज बना चुके हैं।