Who Is Adil Durrani: कौन हैं आदिल दुर्रानी? राखी सावंत के दूसरे पति को लेकर जानें सब कुछ
Rakhi Sawant-Adil Durrani Row राखी सावंत का नाम का एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस के दूसरे पति आदिल दुर्रानी ने जेल से बाहर आते ही कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं जिसकी वजह से राखी चर्चा का विषय बन गई हैं। ऐसे में इस लेख में हम आपको राखी के पति आदिल दुर्रानी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
नई दिल्ली जेएनएन: Who Is Rakhi Sawant Husband Adil Durrani: ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम एक बार से चर्चा का विषय बन गया है। जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस के दूसरे पति आदिल खान दुर्रानी हैं।
जेल से बाहर आते ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने राखी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ऐसे में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का विवाद फिर गर्मा गया है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आदिल दुर्रानी कौन हैं।
जानिए कौन हैं आदिल दुर्रानी
बिग बॉस फेम राखी सावंत के पति आदिल दु्र्रानी के बारे में सब कुछ डिटेल्स में बताने जा रहे हैं। राखी के दूसरे पति कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले है। बात की जाए उनके काम की तो वह एक बिजनेस मैन, जो कार का कारोबार संभालते हैं। इतना ही नहीं जब राखी और आदिल के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था तब वह उनके साथ मिलकर एक डांस अकेडमी भी चलाया करते थे।
इतना ही नहीं राखी ने एक बार ये भी बताया था कि वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं। इसके बाद आदिल और राखी को एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ में देखा गया था। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि ये दोनों पति पत्नि एक दूसरी की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते हैं। साथ ही इनके बीच छिडे़ विवाद को लेकर काफी सुर्खियां बन रही हैं।
क्यों मचा शादी के बाद बवाल
इस साल की शुरुआत में राखी सावंत और आदिल खान दु्र्रानी के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं। कुछ दिन तक इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला लेकिन बाद में राखी ने अपने दूसरे पति पर आदिल दुर्रानी पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।
इसके बाद एक ईरानी लड़की ने आदिल पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस सब के बाद 27 वर्षीय आदिल को 6 महीने की जेल की हवा खाने पड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।