Dupahiya Trailer: मोटरसाइकिल चोरी होने पर ‘धड़कपुर’ में खड़ा हुआ बखेड़ा, ट्रेलर देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी
ओटीटी पर नई सीरीज का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। अमेजन प्राइम ने अपनी ओरिजनल सीरीज दुपहिया का एलान हाल ही में किया है। इसके बाद अब मेकर्स ने इसका दमदार ट्रेलर (Dupahiya Trailer) जारी कर दिया है। इसमें धड़कपुर नाम के गांव की कहानी को दिखाया गया है जिसमें एक मोटरसाइकिल चोरी होने पर पूरा बखेड़ा खड़ा होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग ओरिजनल सीरीज का एलान हाल ही में किया। दुपहिया का पोस्टर आने से अंदाजा लग गया कि यह सीरीज लोगों को गांव की यात्रा पर लेकर जाएगी। पंचायत सीरीज की सफलता के बाद अब धड़कपुर नाम के काल्पनिक गांव की कहानी लोगों को दीवाना बनाने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं, इसका मजेदार ट्रेलर (Dupahiya Trailer Out) भी जारी किया जा चुका है।
दुपहिया के निर्देशन की जिम्मेदारी सोनम नायर ने निभाई है। इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे मशहूर कलाकार नजर आएंगे। इसका ट्रेलर दर्शकों को हंसाने का वादा करता नजर आ रहा है।
ट्रेलर देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
इन दिनों लोगों को गांव की कहानी पर आधारित सीरीज काफी पसंद आ रही है। इसका उदाहरण पंचायत वेब सीरीज से लगाया जा सकता है। दुपहिया के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत रोशनी नाम की खूबसूरत लड़की से होती है, जिसे शादी के लिए दिखाए गए लड़के की जगह उसका छोटा भाई पसंद आता है। इसके बाद कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब लड़के के परिवार वाले दहेज की मांग करते हैं। जब रोशनी के पिता (गजराज राव) दहेज देने से साफ मना कर देते हैं, तो खुद रोशनी दूल्हे वालों का साथ देते हुए कहती है कि 'जो मांग रहे हैं, दे दो!' इसके आगे की कहानी और ज्यादा रोचक होती चली जाती है।
ये भी पढ़ें- Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला का काम बिगाड़ेगा ये करीबी, सीजन 3 के दूसरे पार्ट में पलट जाएगी पूरी कहानी
View this post on Instagram
मोटरसाइकिल की चोरी से बिगड़ा गांव का माहौल
धड़कपुर गांव में 50 साल से कोई क्राइम नहीं हुआ होता है। क्राइम-फ्री इमेज का जश्न मनाया जाने वाला होता है, लेकिन जैसे ही जश्न शुरू होता है, तो गांव में पहली मोटरसाइकिल की चोरी हो जाती है और सभी हैरान हो जाते हैं। इसके बाद ट्रेलर में खूब कॉमेडी देखने को मिली। शायद ही कोई इतना सब कुछ देखने के बाद अपनी हंसी पर कंट्रोल कर पाएगा।

Photo Credit- Instagram
ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, जब रोशनी की मां कहती है कि इतनी ज्यादा अड़चन को तलाक में भी नहीं आती।
कब रिलीज होगी दोपहिया सीरीज
इस मजेदार वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा भी मेकर्स ने कर दी है। कॉमेडी का फुल डोज देने वाली यह सीरीज 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल फैंस इसे देखने का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।