Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dune Prophecy Teaser: 'ड्यून प्रोफेसी' के दमदार टीजर में यूजर्स ने ढूंढ लीं तब्बू, बोले- 'वह सबको खा जाएगी'

    Updated: Thu, 16 May 2024 06:24 PM (IST)

    साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 1 की सफलता के बाद इसी साल दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कारोबार किया था। अब इस फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट रिलीज होने जा रहा है लेकिन सीरीज फॉर्मेट में। ड्यून (Dune Prophecy Series) की सीरीज में बॉलीवुड अदाकारा तब्बू (Tabu) भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

    Hero Image
    ड्यून प्रोफेसी के टीजर में लोगों ने तब्बू को किया नोटिस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dune Prophecy: डेनिस विलेन्यूवे के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्यून पार्ट 1' (Dune: Part One) 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है। इसी साल इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ था। अब इस फ्रेंचाइजी की सीरीज भी रिलीज होने के लिए तैयार है। सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) को स्पॉट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ड्यून प्रोफेसी' (Dune Prophecy) में हॉलीवुड सितारों के साथ बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू का भी दबदबा देखने को मिलेगा। आज सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर में लोगों ने तब्बू को नोटिस किया है।

    ड्यून प्रोफेसी का टीजर हुआ रिलीज

    16 मई 2024 को 'ड्यून प्रोफेसी' का ऑफिशियल टीजर आउट हो गया है। टीजर में 'ड्यून पार्ट 1' से 10 हजार साल पहले क्या हुआ था, इसकी कहानी की झलक दिखाई गई है। यह टीजर बेने गेसेरिट सिस्टरहुड की उत्पत्ति का खुलासा करता है जो विशाल साम्राज्य के बीच अपनी शक्ति का जटिल जाल बुनते हैं। दुर्जेय वाल्या के नेतृत्व में बेने गेसेरिट अपने हाथों से सभ्यताओं के भाग्य को आकार देता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    टीजर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "पॉल एटराइड्स के जन्म से 10,000 साल पहले, जब ब्रह्मांड उन्हें बेने गेसेरिट के नाम से जानता था।" फिलहाल, अभी सीरीज की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। 

    यह भी पढ़ें- सिनेमा के बाद ऑनलाइन रिलीज होगी 'Dune: Part Two', तारीख का हुआ खुलासा

    लोगों ने तब्बू को किया नोटिस

    जैसे ही 'ड्यून प्रोफेसी' का टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर सभी की निगाहें बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू को ढूंढने में लग गईं। कई फैंस ने तब्बू को टीजर में ढूंढ भी लिया। फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, "ड्यून प्रोफेसी में तब्बू।" एक और ने कहा, "ओह, मुझे बस इतना पता है कि तब्बू इसमें सभी को खा जाएगी।" एक फैन ने कहा, "ड्यून प्रोफेसी में मैंने तब्बू को देखा।"

    Dune Prophecy

    Tabu In Dune

    Dune

    यह भी पढ़ें- Dune 2: इस शर्त पर बना 'ड्यून' का दूसरा भाग, 40 साल पहले आया एडेप्टेशन बॉक्स ऑफिस पर रहा था फ्लॉप

    comedy show banner
    comedy show banner