Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Do You Wanna Partner Trailer: तमन्ना-डायना बनीं एंटरप्रेन्योर, कॉमेडी के साथ देंगी बिजनेस के अतरंगी आइडियाज

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:33 PM (IST)

    Do You Wanna Partner तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी स्टारर कॉमेडी-ड्रामा डू यू वाना पार्टनर का ट्रेलर 29 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज पुरुष-प्रधान समाज में गर्ल्स फ्रेंडशिप और एंटरप्रेन्योरशिप पर प्रकाश डालती है। सीरीज में उनके साथ श्वेता तिवारी नकुल मेहता जावेद जाफरी जैसे कलाकार शामिल हैं।

    Hero Image
    डू यू वाना पार्टनर सीरीज का ट्रेलर रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी अपनी अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' के लिए साथ काम कर रही हैं। इसमें दोनों एक्ट्रेसेस दोस्त हैं जो तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपना स्टार्टअप शुरू करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना-डायना ने सेट किए फ्रेंडशिप गोल

    'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर एक थिरकाने वाले बीट के साथ शुरू होता है, जो हमें बेस्ट फ्रेंड्स शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की जिंदगी की झलक दिखाता है। दोनों स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखती हैं जिसमें वे अपना खुद का क्राफ्ट बीयर ब्रांड लॉन्च करती हैं। ट्रेलर में दोनों को एक सपनों के स्टार्टअप की तलाश में रूढ़ियों से जूझते हुए और खुद को एक उलझे हुए जाल से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Inspector Zende से पहले इन सीरीज में दिखी थी चार्ल्स शोभराज की कहानी, क्यों कहा जाता था उसे बिकिनी किलर?

    फीमेल फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करती सीरीज

    शो के बारे में बात करते हुए, तमन्ना ने कहा, 'डू यू वाना पार्टनर' उन मजेदार शोज में से एक है जिनका मैं अब तक हिस्सा रही हूं। इसे खास बनाने वाली बात यह है कि यह फीमेल फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करती है। यह एक ऐसी कहानी है जो दोस्ती, संघर्ष और सबसे अजीबोगरीब विचारों को हकीकत में बदलने के साहस का जश्न मनाती है। मेरे लिए, शिखा की भूमिका निभाना एक अलग अनुभव रहा है।

    कैसी है तमन्ना और डायना की केमिस्ट्री

    डायना पेंटी ने तमन्ना के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर बात करते हुए कहा, 'जब मैंने पहली बार 'डू यू वाना पार्टनर' की कहानी देखी तो मुझे दोनों लीड एक्ट्रेसेस के बीच की सच्ची केमिस्ट्री के आइडिया ने तुरंत अपनी ओर खींचा। ऐसा कुछ जिसे हम पर्दे पर इतनी गहराई से शायद ही कभी देख पाते हैं। यह शो न केवल एंटरप्रोन्योरशिप के सफर को दिखाता है, बल्कि फीमेल फ्रेंडशिप के जादू को भी खूबसूरती से दिखाती है जिससे यह काफी दिलचस्प बन जाती है'।

    उन्होंने आगे कहा, 'अनाहिता का किरदार निभाना बढ़िया एक्सपीरियंस रहा। एक ऐसी लड़की जो अपनी सबसे अच्छी दोस्त के साथ खड़ी होकर और एक एंटरप्रेन्योर होने की कई चुनौतियों का सामना करते हुए, अपने सपनों को पूरा करती है। यह सफर रोमांचक और सशक्त दोनों रहा है। यह सीरीज वाकई प्यार की एक कड़ी है, जिसे एक अद्भुत कलाकार और क्रू ने स्क्रीन पर उतारा है और मैं दुनिया भर के दर्शकों को इस कहानी का अनुभव कराने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं जो दोस्ती के अटूट बंधन का भी जश्न मनाती है'।

    कॉलिन डी'कुन्हा और कुमार द्वारा निर्देशित डू यू वाना पार्टनर की स्टोरी को नंदिनी गुप्ता, अर्श वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखा है। इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के साथ जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम रोल निभा रहे हैं। 'डू यू वाना पार्टनर'का प्रीमियर भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों में 12 सितंबर को होगा।

    यह भी पढ़ें- Aryan Khan ने Ba***ds Of Bollywood के इवेंट पर दिया अपना पहला स्पीच, फैंस बोले - 'शाह रुख खान जवान हो गए...'