Aryan Khan ने Ba***ds Of Bollywood के इवेंट पर दिया अपना पहला स्पीच, फैंस बोले - 'शाह रुख खान जवान हो गए...'
कल रात (20 अगस्त) मुंबई में आर्यन खान के निर्देशन में बने पहले शो के लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ शामिल हुए। सीरीज The Bads Of Bollywood के लॉन्च इवेंट पर कई अन्य सेलेब्स भी मौजूद थे। इस दौरान आर्यन ने अपना पहला स्पीच दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की पहली डायरेक्टोरियल सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ( Ba***ds Of Bollywood) का प्रीव्यू रिलीज हो गया है। इस लॉन्च इवेंट में, आर्यन ने पहली बार सबके सामने स्पीच भी दिया। आर्यन ने बताया कि इसके लिए वो काफी नर्वस थे और पिछली तीन रातों से इसकी तैयारी कर रहे थे।
मैं थोड़ा नर्वस हूं - आर्यन
उन्होंने मज़ाक में बताया कि वह इतने घबराए हुए थे कि उन्होंने स्पीच को टेलीप्रॉम्प्टर पर चला दिया और बिजली जाने की स्थिति में अपने साथ एक नोट भी लाए हैं। इसके बाद भी अगर कोई गलती होती है तो उनके पिता शाह रुख खान उन्हें बचाने के लिए है ना। इसके बाद एक मजेदार पल आया जब किंग खान अपनी पीठ पर भाषण की एक कॉपी टेप से चिपकाए हुए दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने ईमानदारी से कहा, "और अगर इस सब के बाद भी मुझसे गलती हो जाए, तो मुझे प्लीज माफ कर देना। ये मेरा पहली बार है।"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- The Ba***ds Of Bollywood Preview: 'भाई तो पूरा बॉलीवुड...', 5 सुपरस्टार्स ने किया Aryan Khan की सीरीज में कैमियो
आर्यन ने सभी को कहा शुक्रिया
अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा, "हमने कई जगहों पर कई लोगों के लिए भरपूर मनोरंजन लाने की कोशिश की है। चार साल की कड़ी मेहनत, अनगिनत चर्चाओं और हजारों टेक के बाद, यह शो आखिरकार तैयार है। और मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके बिना यह शो बनाना नामुमकिन होता।"
View this post on Instagram
फैंस को नजर आई समानता
आर्यन खान के स्पीच के बाद जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई फैंस ने इसमें एक खास चीज नोटिस की। फैंस का मानना है कि आर्यन खान और उनके पिता शाह रुख खान के बोलने का अंदाज बिल्कुल एक सा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बिल्कुल शाह रुख खान जैसा लग रहा है," जबकि एक अन्य ने टिप्पणी की, "शाहरुख की आवाज = आर्यन की आवाज।"
कब आएगी सीरीज?
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, इस सीरीज के निर्माता आर्यन खान हैं। वहीं बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने मिलकर इसे को-प्रोड्यूस किया है। जिन्होंने सीरीज 18 सितंबर को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।