क्राइम थ्रिलर Detective Sherdil की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कहां देख पाएंगे Diljit Dosanjh की फिल्म
ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ अपनी मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ (Detective Sherdil) के लिए चर्चा में हैं। यह फिल्म 20 जून 2025 को ZEE5 पर रिलीज होगी। स्टाइलिश पोस्टर और दिलजीत का शेरदिल लुक फैंस को उत्साहित कर रहा है। हंसी और रहस्य से भरी यह फिल्म धमाल मचाने को तैयार है

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Detective Sherdil OTT Release: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अपनी नई मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ के साथ दर्शकों को हंसाने और चौंकाने के लिए तैयार हैं। ZEE5 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का स्टाइलिश पोस्टर सामने आया है, जिसमें दिलजीत का अनोखा अंदाज फैंस को उत्साहित कर रहा है। आइए जानते हैं इस फिल्म की पूरी डिटेल।
‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का पोस्टर और रिलीज डेट
‘डिटेक्टिव शेरदिल’ एक मजेदार मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म है, जो 20 जून 2025 को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में दिलजीत दोसांझ डार्क ग्रीन पगड़ी और कूल लुक में नजर आए। पोस्टर के साथ टैगलाइन “Sherdil Aa Gaya Oye” ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ZEE5 ने अपने X हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “शेरदिल की डिटेक्टिव स्किल्स ATE/10 होने वाली हैं । तैयार रहिए!”
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- The Ba***ds of Bollywood Review: डार्क कॉमेडी से भरपूर Aryan Khan की पहली सीरीज, कैसी है कहानी और निर्देशन?
कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म एक अनोखे डिटेक्टिव की कहानी है, जो एक रहस्यमयी और असामान्य केस को सुलझाने की कोशिश करता है। यह हंसी, सस्पेंस और मजेदार किरदारों से भरी एक फैमिली एंटरटेनर है। दिलजीत दोसांझ टाइटल रोल में हैं, और उनके साथ डायना पेंटी, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, बनिता संधू और सुमीत व्यास जैसे शानदार सितारे हैं। फिल्म का रंगीन माहौल, मजेदार ट्विस्ट और देसी फ्लेवर इसे खास बनाते हैं।
निर्देशक और प्रोडक्शन
‘डिटेक्टिव शेरदिल’ रवि छाबड़िया की पहली फिल्म है, जिन्होंने पहले अली अब्बास जफर के साथ ‘सुल्तान’, ‘भारत’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। स्क्रिप्ट को अली अब्बास जफर, सागर बाजाज और रवि छाबड़िया ने मिलकर लिखा है। फिल्म को AAZ फिल्म्स, ऑफसाइड एंटरटेनमेंट और मौर्या एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। अली अब्बास जफर ने कहा, “दिलजीत के साथ ‘जोगी’ के बाद यह हमारा दूसरा प्रोजेक्ट है। उनकी कॉमेडी और ड्रामा की टाइमिंग इस फिल्म को खास बनाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।