Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम थ्रिलर Detective Sherdil में नजर आएंगे Diljit Dosanjh, दमदार स्टारकास्ट के साथ OTT पर मचेगा धमाका

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 31 May 2025 08:04 AM (IST)

    ग्लोबल स्टार Diljit Dosanjh एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। अपनी आवाज का जादू चलाने के साथ-साथ वो पर्दे पर अपने शानदार अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं। सिंगर और एक्टर अपने फैंस के लिए अब एक नई मूवी के साथ ओटीटी पर एंट्री करने वाले हैं जिसका नाम है Detective Sherdil जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    डिटेक्टिव शेरदिल में दिखेंगे दिलजीत दोसांझ (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Detective Sherdil On OTT: दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल जल्द ही दर्शकों को हंसान के साथ मिस्ट्री की नई दुनिया में ले जाने वाली है। यह मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म, जिसमें दिलजीत एक अजीबोगरीब जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं, दर्शकों को एक मजेदार और रोमांचक सफर पर ले जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शूटिंग खूबसूरत बुडापेस्ट में हुई है और इसका निर्देशन रवि छाबड़िया ने किया है, जो पहली बार बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं।

    दिलजीत का अनोखा अंदाज

    डिटेक्टिव शेरदिल में दिलजीत एक ऐसे जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो एक अनोखे केस को सुलझाने की कोशिश करता है। फिल्म में हंसी-मजाक के साथ-साथ मिस्ट्री और ड्रामा का भी जबरदस्त तड़का है, जो इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाता है।

    इस फिल्म में दिलजीत के साथ डायना पेंटी, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, बनिता संधू और सुमीत व्यास जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। कहानी को अली अब्बास जफर, सागर बाजाज और रवि छाबड़िया ने लिखा है। यह अली और दिलजीत की दूसरी साझेदारी है, इससे पहले दोनों ने जोगी में साथ काम किया था।

    ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने पी लंदन की सबसे महंगी कॉपी, एक कप की कीमत कर देगी हैरान

    कब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म के निर्माता अली अब्बास जफर ने कहा, "दिलजीत के साथ जोगी में काम करने के बाद मुझे यकीन था कि हमें फिर साथ काम करना चाहिए। वह एक शानदार कलाकार हैं। यह फिल्म आपको हंसाएगी और रहस्य से भरपूर रखेगी।" सह-निर्माता हिमांशु मेहरा ने भी दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा, "कम ही कलाकार हास्य और सस्पेंस दोनों को इतनी आसानी से निभा पाते हैं। दिलजीत उनमें से एक हैं। यह फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए शानदार है।"

    ZEE5 की बिजनेस हेड कावेरी दास ने बताया, "यह फिल्म एक नया अंदाज पेश करती है। इसमें रहस्य, हास्य और अनोखी कहानी का मिश्रण है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा।" बता दें कि डिटेक्टिव शेरदिल 20 जून 2025 को ZEE5 पर रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- Shakira के साथ बैठे Diljit Dosanjh ने किया Chat GPT का यूज, सवाल पूछने पर दिया ऐसा जवाब सबके पेट में हुआ दर्द