Diljit Dosanjh ने पी लंदन की सबसे महंगी कॉपी, एक कप की कीमत कर देगी हैरान
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) मल्टीटैलेंटेड कलाकार हैं। सोशल मीडिया सिंगर खास एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर जिसने पूरे इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींच लिया है। वीडियो में सिंगर लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने पहुंचे हैं। आइए जानते हैं दिलजीत को कैसी लगी कॉफी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh London) एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है लंदन की सबसे महंगी कॉफी। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह इस लग्जरी कॉफी एक्सपीरियंस का लुत्फ उठाते दिखे।
वीडियो में वह एक शानदार कैफे में बैठे हैं, जहां उन्होंने काले और सफेद रंग की जैकेट और डार्क सनग्लासेस में स्टाइलिश लुक अपनाया। वह बड़े ध्यान से एक सुनहरे पोर-ओवर सेटअप में कॉफी बनते देख रहे थे, जो देखने में ही बेहद खास लग रहा था।
लंदन में अनोखी कॉफी का स्वाद
दिलजीत ने वीडियो में अपने मजाकिया अंदाज में कहा, "आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं। मैं जापान टाइपिका नेचुरल कॉफी ट्राई कर रहा हूं, जो जापान के ओकिनावा में उगाई जाती है।" इस कॉफी को 'डीपली जूसी' कहा गया है, जिसमें हल्की अम्लता और फलों जैसा स्वाद है, जो इसे कॉफी लवर्स के लिए खास बनाता है।
View this post on Instagram
दिलजीत ने हंसते हुए कहा, "इतने पैसे ले रहे हैं, फिर भी सब कुछ नाप-तोल कर डाल रहे हैं। हर घूंट की कीमत 7,000 रुपये है। आज मैं खाना नहीं खाऊंगा, बस यही पीऊंगा।" इसके बाद वह मजाक में बोले, "कॉफी तो फीकी है, साथ में लड्डू और बूंदी ले आओ, ये तो लंदन की सबसे महंगी कॉफी है!"
ये भी पढ़ें- No Entry 2 में एंट्री नहीं लेंगे दिलजीत दोझांस, किस कारण अचानक छोड़ दिया कॉमेडी फिल्म का सीक्वल?
कॉफी बनाने की प्रक्रिया ने लूटी वाहवाही
कॉफी बनाने का तरीका भी बेहद खास था। गर्म पानी को धीरे-धीरे सुनहरे फिल्टर में कॉफी ग्राउंड्स पर डाला गया, और कॉफी टपकते हुए एक ट्रांसपेरेंट ग्लास काराफ में इकट्ठा हुई। दिलजीत ने ताजा बनी कॉफी को एक सुनहरे कप में डाला और इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "लंदन की सबसे महंगी कॉफी।" उनकी इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 1.1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले, और जेमी लेवर जैसे सेलेब्स ने भी इस पर रिएक्शन दिया।
दिलजीत का लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती है। एयरपोर्ट के स्टाइलिश लुक्स से लेकर मिशेलिन-स्टार रेस्तरां तक, उनका इंस्टाग्राम फैंस को काफी पसंद आता है।
ये भी पढ़ें- Met Gala 2025 के ब्लू कारपेट का इंडियन कनेक्शन, केरल की कंपनी ने 90 दिनों में रचा इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।