Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Entry 2 में एंट्री नहीं लेंगे दिलजीत दोझांस, किस कारण अचानक छोड़ दिया कॉमेडी फिल्म का सीक्वल?

    No Entry 2 Cast निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक अनीस बज्मी की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म नो एंट्री 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। नो एंट्री के सीक्वल के लिए स्टार कास्ट की लिस्ट में वरुण धवन अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल बताया गया। अब खबर आ रही है कि दोसांझ ने इस मूवी को छोड़ दिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 15 May 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड की आने वाली फिल्म नो एंट्री 2 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनने वाली नो एंट्री 2 (No Entry 2) एक हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड  कॉमेडी फिल्म है, जो 2005 में आई फिल्म 'नो एंट्री' की सीक्वल है। इस फिल्म के पहले पार्ट में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, और बिपाशा बसु जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब इसके दूसरे पार्ट में नई कहानी और नए कलाकार भी इसमें शामिल हो रहे हैं। नो एंट्री 2 में आपको वरुण धवन, अर्जुन कपूर जैसे अभिनेता लीड रोल में दिखेंगे। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का नाम भी इसमें शामिल था, लेकिन अब उन्होंने इस मूवी को छोड़ दिया है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

    दिलजीत ने क्यों छोड़ी नो एंट्री 2

    लंबे समय से नो एंट्री 2 को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। फिल्म के निर्माता पहले इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि सीक्वल में आपको पुरानी स्टार कास्ट नहीं दिखाई देगी। जिसके चलते नए कलाकार इसका हिस्सा बनेंगे। जिनमें पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोझांस का भी नाम शामिल रहा। अब खबर आ रही है कि दिलजीत ने इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं।

    ये भी पढ़ें- Border 2 में होगा 28 साल पुराना टच, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेकर्स ने बनाया तगड़ा प्लान, छू लेगा दिल!

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत और फिल्म के मेकर्स के बीच आपसी मतभेद के कारण वह नो एंट्री 2 को नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिलजीत इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन बीते कुछ सप्ताह से वह फिल्म के क्रिएटिव आइडियाज की वजह से नाखुश नजर आए और उनके साथ तालमेल बिठाने में सफल नहीं हो पाए। इसी वजह से उन्होंने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की फिल्म को छोड़ दिया है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अब उनके बाद कौन सा कलाकार नो एंट्री 2 का हिस्सा बनेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन दिलजीत दोसांझ के जाने से फिल्ममेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई है। हालांकि, अभी दोझांस की एग्जिट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

    कब रिलीज होगी नो एंट्री 2

    नए एक्टर्स के अलावा आपको नो एंट्री 2 में नई अदाकाराएं भी नजर आएंगी। गौर किया जाए फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो अभी फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है, लिहाजा अनुमान लगाया जाए तो 2026 के आखिरी में या फिर 2027 तक नो एंट्री 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। 

    ये भी पढ़ें- Shakira के साथ बैठे Diljit Dosanjh ने किया Chat GPT का यूज, सवाल पूछने पर दिया ऐसा जवाब सबके पेट में हुआ दर्द