Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime 3: निर्भया और कच्छा-बनियान केस के बाद नई गुत्थी सुलझाने लौटीं मैडम सर, Huma Qureshi बनी मुसीबत

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 05 Feb 2025 01:51 PM (IST)

    ओटीटी पर साल 2025 एक्शन कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर कई शोज जल्द ही स्ट्रीम होने वाले हैं। इन्हीं शोज में से एक है दिल्ली क्राइम। दिल्ली क्राइम के पहले दो सीजन को काफी पसंद किया गया था। अब मैडम सर के किरदार में नजर आ रहीं शेफाली शाह अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल केस सुलझाने जा रही हैं। आइए एक नजर इसकी कहानी पर डालते हैं। 

    Hero Image
    शेफाली शाह के साथ भिड़ेंगी हुमा कुरैशी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Crime 3 Teaser: ओटीटी की पॉपुलर सीरीज दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन का टीजर सामने आ गया है। हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने सीरीज के तीसरे सीजन का ऐलान किया था। शो में इस बार दिल्ली के क्राइम का एक नया चैप्टर खुलने वाला है। सीजन को और भी मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने इस बार नए किरदारों को शो में कास्ट किया गया है। आइए जानते हैं इस बार शेफाली शाह किस नए केस की गुत्थी सुलझाने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     मैडम सर की हुई वापसी

    टीजर की शुरुआत पुलिस द्वारा पकड़े एक ट्रक से होती है जिसमें लड़कियों मौजूद होती हैं। इन लड़कियों को क्यों पकड़ा गया है और ये गिरोह कौन चला रहा है। ऐसे ही की सवालों के जवाब ढूंढने के लिए एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) फिर मैडम सर बनकर बड़ी गुत्थी सुलझाने के लिए आ रही हैं। पहले सीजन में ‘निर्भया केस’ की कहानी दिखाई गई थी। दूसरे सीजन में ‘चड्ढी बनियान गैंग’ को एक्सपोज किया गया था। इस शो ने हर कहानी के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Netflix Releases: बाप रे बाप! नेटफ्लिक्स पर आई बाढ़, एक साथ हुई इतनी सीरीज और फिल्मों की अनाउंसमेंट

    Photo Credit- Instagram

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    ‘दिल्ली क्राइम 3’ की कहानी

    58 सेकंड के टीजर में शेफाली शाह का इटेंस लुक और रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर में रसिका कहती हैं, खुलेआम लड़कियों को बेच रहे होंगे और कोई कुछ नहीं बोलेगा।' हुमा कुरैशी इस शो में विलेन के किरदार में नजर आने वाली हैं। टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अब देखना है कि ट्रेलर रिलीज में क्या नए राज सामने आते हैं। बंदिश बैंडिट्स के बाद एक बार फिर ओटीटी पर राजेश तैलंग का जलवा दिखने वाला है।

    Photo Credit- Instagram

    नए सीजन को लेकर क्या बोले मेकर्स

    नए सीजन के बारे में बात करते हुए सीरीज के मेकर्स ने कहा था, 'हम दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन के साथ वापसी के लिए एक्साइटेड हैं। मैडम सर और उनकी बेहतरीन टीम को अब तक की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्हें एक ऐसे विलेन का सामना करना पड़ेगा, जो क्रूर के साथ ही महत्वाकांक्षी है। फिलहाल दिल्ली क्राइम  के तीसरे सीजन की रिलीज डेट के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें- Toaster Teaser: कंजूसी की भी हद होती है! Rajkummar Rao के टोस्टर के पीछे शादी में मचेगा बवाल