Criminal Justice 4 Episode 6: नए एपिसोड में छा गए पंकज त्रिपाठी! नोट कर लें फाइनल एपिसोड की डेट
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन ओटीटी पर छाया हुआ है। जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुए छठे एपिसोड को ओटीटी लवर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अंजु नागपाल और डॉ राज नागपाल आरोपी हैं और अगस्त्या लेखा पुलिस की ओर से केस लड़ रही हैं। वकील माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी की लोग सराहना कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी के फैंस के बीच इन दिनों क्रिमिनल जस्टिस की चर्चा खूब चल रही है। यह पॉपुलर वेब सीरीज ओटीटी पर चौथे सीजन के साथ वापसी कर चुकी है। जियो हॉटस्टार पर आज यानी गुरुवार को इसके छठे एपिसोड को रिलीज किया गया है, जो आते ही छा गया है। इस सीरीज का चौथा सीजन नर्स रोशनी सलूजा के कत्ल की कहानी पर आधारित है। इसके हर एपिसोड में हत्या से जुड़े अलग-अलग रहस्य से पर्दा उठ रहा है।
क्रिमिनल जस्टिस सीरीज के पांच एपिसोड में दिखाया गया था कि अंजु नागपाल और डॉ राज नागपाल को रोशनी के हत्या मामले में आरोपी बनाया गया। अंजु ने अलग वकील के साथ कोर्ट में केस लड़ने का फैसला किया। वहीं, पुलिस की ओर से मामले को लड़ने की जिम्मेदारी अगस्त्या लेखा को मिलती है, जिसका किरदार श्वेता बसु प्रसाद ने निभाया है। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के किरदार में नजर आए हैं। रोहन सिप्पी की निर्देशित क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन को शुरुआत से अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। इसका छठा एपिसोड आज रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके बारे में चर्चा करनी भी शुरू कर दी है।
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का छठा एपिसोड कैसा है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने लिखा कि यह वह एपिसोड था, जिसका हम सभी को इंतजार था। कुछ यूजर्स का कहना है कि हम इस एपिसोड का इतना बेसब्री से इंतजार करते हैं कि जैसे हर गुरुवार को किसी सच के केस की सुनवाई होनी है। माधव मिश्रा के किरदार में हर कोई पंकज त्रिपाठी के काम की सराहना कर रहा है। दरअसल, उनका नाम चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर किरदार की जरूर को निभाना बखूबी जानते हैं। वकील के रोल में भी उन्होंने तारीफ के काबिल काम किया है।
ये भी पढ़ें- Criminal Justice 4: कौन छुपा रहा 'रोशनी' की हत्या का राज? मर्डर का राज खोल रही हैं ये फैन थ्योरीज
कब रिलीज होंगे क्रिमिनल जस्टिस के फाइनल एपिसोड?
जियो हॉटस्टार पर हर सप्ताह गुरुवार को सीरीज के नए एपिसोड को रिलीज किया जा रहा है। 19 जून के बाद अब अगले गुरुवार को सीरीज का 7वां एपिसोड ओटीटी पर आएगा।
बता दें कि इस सीजन में कुल 8 एपिसोड है। अगला एपिसोड 26 जून को आएगा और इसके बाद फाइनल और आखिरी एपिसोड 3 जुलाई को आएगा। आखिरी एपिसोड में ही इस केस का फैसला होगा और पता चल जाएगा कि रोशनी के मर्डर के लिए आखिर सच में कौन जिम्मेदार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।