Criminal justice Season 4: पंकज त्रिपाठी की सीरीज का निपटा लिया चौथा एपिसोड? नोट कर लें 5 से 8 एपिसोड की डेट
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ओटीटी पर भी राज करते हैं। हाल ही में उनकी चर्चित सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 (Criminal justice Season 4) रिलीज हुआ है। इसके चौथे एपिसोड को बीते दिन रिलीज किया गया। वकील माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी डॉक्टर नागपाल का केस लड़ रहे हैं जिन पर रोशनी की हत्या का आरोप है। आइए जानते हैं कि इसके अपकमिंग एपिसोड कब रिलीज होंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी बड़े पर्दे पर ही नहीं, ओटीटी पर भी राज करते हैं। मिर्जापुर के साथ ही, उनकी कई अन्य चर्चित सीरीज के नए सीजन का लोगों को इंतजार रहता है। इन दिनों क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन 4 की चर्चा चल रही है। इसके चार एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। मेकर्स ने पहले ओटीटी पर इसके तीन एपिसोड प्रीमियर के लिए अपलोड किए। जब लोगों ने सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया, तो गुरुवार यानी 5 जून को इसका चौथा एपिसोड रिलीज हुआ। इसे देखने के बाद अब ओटीटी लवर्स को इसके आगामी एपिसोड्स का इंतजार हैं।
एपिसोड 4 में क्या देखने को मिला?
पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा की भूमिका में हैं, जो डॉक्टर नागपाल (मोहम्मद जीशान अय्यूब) का केस लड़ते हैं। बता दें कि उन्हें रोशनी के मर्डर के आरोप में पुलिस नि गिरफ्तार किया है, जिनके साथ उनका अफेयर भी था। नागपाल की पत्नी अंजू नागपाल (सुरवीन चावला) पति को बचाने के लिए वकील करती हैं।
हालिया रिलीज चौथे एपिसोड (Criminal justice Season 4) में देखने को मिला कि पुलिस के हाथ मर्डर का हथियार लग जाता है और इसके बाद अंजु अपने लिए एक वकील करने पहुंचती हैं, क्योंकि उन्होंने कहा कि वह उनके गार्बेज बैग से मिला है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि इसके बारे में जब उनके वकील माधव मिश्रा को पता चलेगा, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी और रोशनी की हत्या की साजिश किसने रची थी।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- लो आ गया अपडेट! इस दिन रिलीज हो रहा Criminal Justice Season 4 का चौथा एपिसोड, क्या होगा खास?
क्रिमिनल जस्टिस के अपकमिंग एपिसोड कब रिलीज होंगे
पंकज त्रिपाठी के वकील के किरदार को ओटीटी लवर्स ने खूब पसंद किया है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी और सस्पेंस ने दर्शकों को जोड़ने का काम किया है। यही कारण है कि लोग इसके अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इसके चौथे सीजन को रिलीज किया गया है। हर गुरुवार को सीरीज के अपकमिंग एपिसोड रिलीज होंगे।
Photo Credit- IMDb
- एपिसोड 5- 12 जून
- एपिसोड 6- 19 जून
- एपिसोड 7- 26 जून
- एपिसोड 8- 3 जुलाई
ओटीटी लवर्स के बीच यह सीरीज रिलीज होते ही चर्चा में आ गई है। इसका कारण है कि लोगों को कहानी के साथ एक जुड़ाव महसूस हो रहा है। रोशनी के कत्ल की गुत्थी का सच जानने के लिए दर्शक बेसब्र हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वेब सीरीज को क्रिटिक्स से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।