Campus Beats Season 5: लौटे शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिन्हा, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाए सीरीज का लुत्फ
शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और श्रुति सिन्हा (Shruti Sinha) स्टारर सीरीज कैंपस बीट्स (Campus Beats) का ओटीटी लवर्स ने पसंद किया। इसके नए सीजन का फैंस इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। आइए जानते हैं कि नए सीजन की कहानी में क्या खास देखने को मिलेगा और इसका प्रीमियर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स कुछ सीरीज के अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसमें शांतनु माहेश्वरी की सीरीज कैंपस बीट्स का नाम भी शामिल है। इसके पिछले सभी पार्ट को दर्शकों ने पसंद किया है और आगे की कहानी जानने के लिए सीजन 5 को देखने के लिए एक्साइटेड है। इस शो को पसंद करने वालों के लिए अच्छी जानकारी है कि इसका प्रीमियर ओटीटी पर हो चुका है। आइए जानते हैं कि इस सीजन में क्या कहानी होगी और आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कैंपस बीट्स की कहानी
डांस ड्रामा सीरीज कैंपस बीट्स की कहानी नेत्रा नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक वेलफेयर प्रोग्राम की मदद से डांस एकेडमी का हिस्सा बनती हैं। उसके पिता की रहस्यमयी मौत के बाद वह सच्चाई का पता लगाने की कोशिश में लग जाती हैं। जानकारी जुटाने के सफर में उसे डांस का शौक लग जाता है और वह एकेडमी में अमीर-गरीब के अंतर को करीब से समझ पाती है। डांस एकेडमी में दो ग्रुप होते हैं। पहला BGs (वेलफेयर स्टूडेंट्स) और दूसरा OGs (अमीर स्टूडेंट्स) इन दोनों के बीच की टक्कर कहानी में अहम भूमिका निभाती है।
ट्रेलर देखने के बाद से ही अंदाजा लग गया था कि इस सीजन में पहले से भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा। इसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको खुद सीरीज देखनी होगी।
ये भी पढ़ें- OTT पर टॉपर निकली 5 एपिसोड वाली ये Must Watch इंडियन वेब सीरीज, IMDb ने दी 9.2 की रेटिंग
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं सीरीज
इस डांस ड्रामा सीरीज को 10 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है। MX Player के इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया, नेत्रा vs रिहाना: मिशन ईशान शुरू इस सीजन को फ्री में देखा जा सकता है।
सीरीज की स्टार कास्ट
इस सीरीज में कई पॉपुलर स्टार्स ने काम किया है। शांतनु माहेश्वरी, श्रुति सिन्हा, सहज सिंह चहल, तन्वी गाडकरी, धनश्री यादव, तान्या भूषण, टेरीया मगर और गुलशन नैन जैसे कलाकार नजर आए हैं।
Photo Credit- Instagram
सोशल मीडिया पर सीरीज को देखने के बाद यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर यूजर्स ने इसकी कहानी को मजेदार बताते हुए अन्य लोगों को भी इसे देखने की सलाह दी है। सीजन पांच में सस्पेंस का फुल डोज देखने को मिला है। इस वीकेंड पर आप भी इस शो के लेटेस्ट सीजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।