Movies On OTT: इन 7 फिल्मों से दीवाली वीकेंड बनाइए मजेदार, रोमांटिक से कॉमेडी तक लिस्ट में शामिल टॉप की मूवीज
दीवाली का वीकेंड है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं तो हमारे पास रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक की फिल्मों की लिस्ट है जो आप ओटीटी पर आराम से देख सकते हैं। ये फिल्में आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगे। देखिए ओटीटी पर मौजूद फिल्मों की लिस्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं है, यह फैमिली के साथ समय बिताने का एक अच्छा बहाना है। अपने घर से दूर रहने वाले लोग दीवाली का त्योहार मनाने के लिए ऑफिस से खासकर छुट्टी लेते हैं और परिवार के साथ इस सेलिब्रेट करते हैं। इस बार दीवाली 31 अक्टूबर को थी और खुशी की बात है कि इसके साथ लॉन्ग वीकेंड भी पड़ गया।
अगर आप इस दीवाली वीकेंड पर परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताना चाहते हैं और बाहर जाकर घूमने की बजाय घर पर फैमिली के साथ मूवी टाइम एन्जॉय करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम जरूर आएगा। दीवाली वीकेंड पर हम आपके लिए एक बढ़िया फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो शायद आपकी पुरानी यादों को भी ताजा कर देगी और परिवार के साथ मनोरंजन भी हो जाएगा।
इन 7 फिल्मों के पैकेज में आपको रोमांस भी दिखेगा और कॉमेडी का तड़का भी लगेगा। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड की 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में जो आप आसानी से ओवर द टॉप यानी OTT पर देख सकते हैं।
Mohabbatein
जॉनर- म्यूजिकल रोमांस
रन टाइम- 3 घंटे 36 मिनट
स्टार्स- शाह रुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जिम्मी शेरगिल, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी, किम शर्मा, शमिता शेट्टी
ओटीटी- अमेजन प्राइम वीडियो
यह भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: नवंबर में धुआं-धुआं कर देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, ओटीटी पर आएगी रिलीज की बाढ़
Hum Aapke Hain Koun
जॉनर- म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा
रन टाइम- तीन घंटे 26 मिनट
स्टार्स- सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेनुका शहाणे, मोहनिश बहल, अनुपम खेर
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
hum aapke hain koun poster- IMDb
Zanjeer
जॉनर- एक्शन थ्रिलर
रन टाइम- 2 घंटे 25 मिनट
स्टार्स- अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, प्राण, अजीत, बिंदू, इफ्तिखार
ओटीटी- अमेजन प्राइम वीडियो
zanjeer poster - IMDb
Taare Zameen Par
जॉनर- फैमिली म्यूजिकल
रन टाइम- 2 घंटे 44 मिनट
स्टार्स- आमिर खान, दरशील शेट्टी, टिस्का चोपड़ा, तनय छेड़ा, विपिन शर्मा
ओटीटी- यूट्यूब
Kabhi Khushi Kabhie Gham
जॉनर- रोमांस म्यूजिकल
रन टाइम- 3 घंटे 30 मिनट
स्टार्स- शाह रुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, जिबरान खान, रानी मुखर्जी, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
Golmaal 3
जॉनर- कॉमेडी एक्शन
रन टाइम- 2 घंटे 35 मिनट
स्टार्स- अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, श्रेयस तलपड़े, करीना कपूर खान, कुणाल खेमू, जॉनी लीवर
ओटीटी- जियो सिनेमा
Padmaavat
जॉनर- हिस्टॉरिकल ड्रामा
रन टाइम- 2 घंटे 44 मिनट
स्टार्स- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी, जिम सर्ब, स्वरूप खान, अनुप्रिया गोयंका, रजा मुराद
ओटीटी- अमेजन प्राइम वीडियो
ये सात फिल्में न केवल एंटरटेनिंग हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित रही हैं।
यह भी पढ़ें- Netflix Suspense Thriller Movies: दो पत्ती से नहीं भरा मन, तो देखें ये Top-5 सस्पेंस थ्रिलर, दिमाग हिला देगी कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।