Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Suspense Thriller Movies: दो पत्ती से नहीं भरा मन, तो देखें ये Top-5 सस्पेंस थ्रिलर, दिमाग हिला देगी कहानी

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 04:16 PM (IST)

    नेटफ्लिक्स पर कृति सेनन के प्रोडक्शन की डेब्यू फिल्म दो पत्ती रिलीज हुई जिसमें उनके साथ काजोल और शहीर शेख ने भी अहम भूमिका निभाई। सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया। वहीं अगर आप दो पत्ती से हटकर कुछ अन्य सस्पेंस थ्रिलर देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर देखने वाली टॉप 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की सूची लेकर आए हैं।

    Hero Image
    नेटफ्लिक्स की टॉप 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Netflix Top 5 Suspense Thriller Series: नेटफ्लिक्स पर बीते शुक्रवार को 'दो पत्ती' फिल्म रिलीज हुई। जुड़वा बहनें सौम्या और शैली (Kriti Sanon) एक दूसरे को नापसंद करती हैं, लेकिन तब साथ आ जाती हैं, जब उन्हें सौम्या के पति ध्रुव सूद (Shaheer Sheikh) को उसके किए की सजा देनी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दो पत्ती' सस्पेंस से भरपूर फिल्म है। कहानी सिंपल है, लेकिन उसे पेचीदा तरीके से दिखाया गया है। अंत तक सस्पेंस को बरकरार रखते हुए डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी ने कहानी को महाभारत के संदेश से जोड़ा है, जब कृष्ण ने अर्जुन को सलाह दी थी कि जो धर्म है, उसे निभाओ। नेटफ्लिक्स पर इस तरह की कई और वेब सीरीज व फिल्में अवेलेबल हैं, जिसकी कहानी सिंपल है, लेकिन उसे सस्पेंस से भरपूर दिखाया गया है।

    फिर आई हसीन दिलरूबा

    तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर 'फिर आई हसीन दिलरूबा' रोमांस से भरपूर थ्रिलर मूवी है। यह फिल्म 9 अगस्त को रिलीज की गई थी। जयप्रसाद देसाई के निर्देशन में बनी यह मूवी 2021 की हिट फिल्म 'हसीन दिलरूबा' का सीक्वल है।

    महाराजा

    विजय सेतुपति स्टारर 'महाराजा' ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी आपको हिलाकर रख सकती है। विजय सेतुपति स्टारर यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो कि इस जुलाई ओटीटी पर रिलीज हुई थी। ओटीटी पर मूवी को इतना पसंद किया गया कि यह नेटफ्लिक्स की टॉप 5 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल हो गई।

    सावि

    'सावि' दिव्या खोसला की इस साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म है। यह मूवी एक ऐसी पत्नी की कहानी है, जो फेक मर्डर के आरोप में फंसे अपने पति को बचाने के लिए जी जान लगा देती है। फिल्म में यह बात साफ है कि सावि का पति निर्दोष है, लेकिन वह उसे कैसे इस परेशानी से बाहर निकालती है, इस पर सस्पेंस है।

    मैडम वेब

    'मैडम वेब' की कहानी 1973 में पेरू के जंगलों में शुरू होती है। यह भविष्य की रहस्यमयी घटनाओं से पूर्ण कहानी है। एक महिला वैज्ञानिक उन मकड़ियों की तलाश में है, जिनके छोड़े गए रसायनों में इंसानों के इलाज की अद्भुत शक्ति है। मकड़ी मिलने पर वह उसे सुरक्षित प्रयोगशाला तक ले जाने के लिए निकलती ही है कि अचानक उसकी मौत हो जाती है। लेकिन उसकी बेटी है, जो 30 साल बाद उसी आदमी से बदला लेती है, जिसने इसका मां को मारा था।

    हाईजैक 93

    'हाईजैर 93' की कहानी एक नाइजीरियाई एयरवेज की फ्लाइट के इर्द-गिर्द घूमती है। 1993 में चार लोगों ने फ्लाईट हाईजैक कर ली थी।

    इसमें ननमदी एग्बो, इडिया ऐसिएन, ओलुवासेई अकिंसोला, जॉन डुमेलो और एलिसन प्रेशियस इमैनुएल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

    यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases: ओटीटी पर लौटे हनुमान, थ्रिलर स्टोरी 'दो पत्ती' में दिखेगा कृति सेनन का खूंखार अवतार