Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming OTT Releases: ओटीटी पर लौटे हनुमान, थ्रिलर स्टोरी 'दो पत्ती' में दिखेगा कृति सेनन का खूंखार अवतार

    Updated: Sun, 20 Oct 2024 04:36 PM (IST)

    डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर हर वीक कोई न कोई शो या फिल्में रिलीज होते हैं। दुनियाभर के कंटेंट ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाते हैं। इस हफ्ते कई धमाकेदार और मजेदार कहानियां दस्तक देंगी। इस वीक कृति सेनन की दो पत्ती से लेकर द लीजेंड ऑफ हनुमान सहित कई शो और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज होने वाले शो- द लीजेंड ऑफ हनुमान, दो पत्ती

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming OTT Releases: ओटीटी रिलीज का ये वीक सिनेमा लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है। इस हफ्ते बड़े पर्दे की दुनिया से कुछ धमाकेदार फिल्में रिलीज होंगी, जिसे देख शायद आप कन्फ्यूज हो जाएं कि देखें तो देखें क्या।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाले शो और फिल्मों में रीजनल सिनेमा से आने वाला कंटेंट ज्यादा है, जिसमें भारत के कल्चरल हेरिटेज की झलक तक देखने को मिलेगी। इसके अलावा हॉलीवुड शो और फिल्में भी आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। टॉम हार्डी की 'वेनम: द लास्ट डांस' सहित कई अन्य शो और फिल्में रिलीज होंगी। 21 से 27 अक्टूबर के बीच किस प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन से शो रिलीज होंगे, इसकी लिस्ट लेकर हम हाजिर हैं।

    वॉट वी डू अन द शैडोज- सीजन 6

    इस लिस्ट की शुरुआत करेंगे हॉलीवुड कंटेंट 'वॉट वी डू इन द शैडोज' से। यह कॉमेडी से भरपूर इंग्लिश शो है, जिसमें वैम्पायर्स की कहानी दिखाई जाएगी।

    रिलीज डेट- 22 अक्टूबर

    कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    द डिसअपीयरेंस ऑफ किमी डियोर

    यह कहानी है 6 साल की बच्ची की, जिसकी यूट्यूब पर मिलियन फैन फॉलोइंग है। एक दिन वह अचानक गायब हो जाती है। वह कहां जाती है, उसे कौन अगवा करता है, ये जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

    रिलीज डेट- 23 अक्टूबर

    कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    द लीजेंड ऑफ हनुमान- सीजन 5

    'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के सभी सीजन काफी हिट रहे हैं। अब मेकर्स पांचवें सीजन के साथ ओटीटी पर लौट आए हैं। इस बार भगवान हनुमान, रावण की लंका में लंका लगाते नजर आएंगे।

    रिलीज डेट- 25 अक्टूबर

    कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार 

    दो पत्ती

    'दो पत्ती' इस वीक की मोस्ट अवेटेड रिलीज है। कृति सेनन (Kriti Sanon), काजोल और शाहिर शेख स्टारर इस फिल्म में ढेर सारा धमाका देखने को मिलेगा। 'दो पत्ती' कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की डेब्यू मूवी है।

    रिलीज डेट- 25 अक्टूबर

    कहां देखें- नेटफ्लिक्स

    हेलबाउंड- सीजन 2

    यह कोरियन वेब सीरीज है। इसमें विदेशी राक्षसों की रहस्यमयी क्षमताओं का पता लगाने जैसी चीजें दिखाई गई है, जिससे और अधिक उथल पुथल मच जाती है। राक्षस जो बेरहमी से अपना काम करते हैं और लोगों को भयानक मृत्युलोक में ले जाते हैं, ज्वलंत, परेशान करने वाले वीडियो में लौटते हैं।

    रिलीज डेट- 25 अक्टूबर

    कहां देखें- नेटफ्लिक्स

    यह भी पढ़ें: Devara OTT Release: मोबाइल स्क्रीन पर दहाड़ेगी 'देवरा', जानिए कब और कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?