OTT पर रही थी Most Watch! बॉलीवुड की इस मूवी को मिली सबसे ज्यादा 8.8 की IMDb रेटिंग
फिल्मों देखने के कई तरह के पैमाने मनोरंजन जगत में मौजूद हैं। उनमें से आईएमडीबी रेटिंग को बेहद खास माना जाता है। जिस फिल्म की रेटिंग अच्छी होती है उससे उसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस आधार आज हम आपको बॉलीवुड की हाईएस्ट आईएमडीबी रेटिंग (Bollywood Highest IMDB Rating Movie) वाली फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर सिनेप्रेमी का फिल्में देखने को नजरिया काफी अलग होता है। कोई फिल्म को उसके सोशल मीडिया बज के हिसाब, कोई मूवी रिव्यू तो कोई उसकी रेटिंग के आधार पर देखना पसंद करता है। किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसकी आईएमडीबी रेटिंग (IMDB Rating) के जरिए लगाया जाता है।
साउथ फिल्मों को हमेशा से अच्छी आईएमडीबी रेटिंग मिलती आई हैं। लेकिन आपको इस बात की जानकारी है कि इंटरनेट मूवी डेटाबेस के तहत किस बॉलीवुड फिल्म को सबसे ज्यादा 8.8/10 की रेटिंग (Highest IMDB Rating Movie) प्राप्त हुई है। आइए इस लेख में उसके बारे में जातने हैं और इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं।
आईएमडीबी में टॉप है ये हिंदी फिल्में
कमर्शियल तौर पर हिंदी सिनेमा की फिल्में अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लेकिन बहुत कम मूवीज ऐसी होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहें और आईएमडीबी में उनको टॉप रेटिंग मिले। जिस फिल्म के बारे में फिलहाल चर्चा की जा रही है, उसमें कोई भी बड़ा स्टार्स मौजूद नहीं था और मूवी का बजट भी बेहद कम था।
ये भी पढ़ें- OTT पर आते ही इस सीरीज ने मचा दी तबाही, IMDb से मिले हैं 9.2 रेटिंग, Must Watch है ये रोमांटिक ड्रामा
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
इसके बावजूद वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और आईएमडीबी की तरफ से उसे हाईएस्ट रेटिंग भी मिली। हिंट देते हुए बता दें कि ये फिल्म 2023 में दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका क्लैश कंगना रनौत की तेजस के साथ हुआ था।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
चलिए अब आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि उस फिल्म का नाम 12th Fail है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर इस फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 8.8 की रेटिंग मिली है, जो किसी भी बॉलीवुड मूवी के लिहाज से सबसे अधिक है।
ओटीटी पर देखें यहां
फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की 12th Fail को बॉक्स ऑफिस पर बेशक सफलता मिली। लेकिन ओटीटी रिलीज के बाद इसकी प्रशंसा और अधिक बढ़ी। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉस्टार (उस वक्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार) (Jio Hotstar) पर इसे स्ट्रीम किया गया। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े और 12th Fail को बॉक्स ऑफिस से ज्यादा सक्सेस ओटीटी पर मिली।
फोटो क्रेडिट- imdb
बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन
विक्रांत मैसी की 12th Fail का बजट 20 करोड़ के आस-पास था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग दोगुना कारोबार किया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 56 करोड़ रहा था, जो इसकी कामयाबी को बयां करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।