Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3 Start Date: लो आ गई तारीख! इस दिन उठेगा बिग बॉस ओटीटी 3 का पर्दा, अनिल कपूर का दिखा झकास अंदाज

    सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है। इस बार फैंस इस बात से जहां दुखी हैं कि उनके पसंदीदा सलमान खान शो की मेजबानी नहीं करेंगे तो वहीं ये जानने के लिए उत्सुक भी हैं कि अनिल कपूर शो में कंटेस्टेंट के नखरों और लड़ाई को कैसे हैंडल करेंगे।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 06 Jun 2024 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपना सीजन 3 लेकर आ रहा है, जिसकी चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है।

    हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने शेयर किया था, जिसके बाद फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली। वहीं, अब गुरुवार को मेकर्स ने फैंस को शानदार तोहफा दिया है। शो की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार सलमान खान (Salman Khan) की जगह जाने-माने अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। एक्टर ने बुधवार को शो के बारे में एक नया पोस्ट साझा किया था। शो की तारीख के साथ अनिल के लुक की झलक भी दिखाई गई है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर ने अपने 'झकास' अंदाज में शो को लेकर दिया बड़ा अपडेट, 'मैंने सुना है...'

    इस दिन ऑन एयर होगा शो

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अनिल को इंट्रोड्यूस करवाते हुए लिखा- बिग बॉस ओटीटी 3 के नये होस्ट के रूप में अनिल कपूर को पेश करते हुए। बड़े पर्दे पर राज करने से लेकर अब बिग बॉस के घर तक, अनिल कपूर कुछ खास हैं। 

    अनिल कपूर ने कही ये बात

    news18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर ने इस शो को लेकर कहा है कि,  “बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं। हम दोनों दिल से जवान हैं। लोग अक्सर कहते हैं मजाक में कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस में ये खूबी है। ऐसा महसूस होता है जैसे स्कूल वापस जाना, कुछ नया और रोमांचक प्रयास करना। मैं बिग बॉस में उसी ऊर्जा को 10 गुना अधिक लाने जा रहा हूं। मैं इसमें अपना स्वाद लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'' 

    शो में कौन कौन आएगा नजर?

    बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट मेकर्स ने अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शो में जो कंटेस्टेंट नजर आएंगे, उनके नाम इस प्रकार हैं।

    • रैपर आरसीआर
    • आशीष शर्मा
    • सिंगर नवजीत सिंह
    • निरवैर पन्नू
    • जतिन तलवार
    • निधि तलवार
    • खुशी पंजाबन
    • विवेक चौधरी
    • चेष्टा भगत
    • निखिल मेहता
    • शहजादा धामी
    • अरहान बहल
    • अरमान मलिक
    • पायल मलिक

    यह भी पढ़ें- Salman Khan से 'बिग बॉस ओटीटी 3' की गद्दी छिनने पर सोनम कपूर का आया रिएक्शन, डैडी अनिल कपूर के लिए कही ये बात