Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan से 'बिग बॉस ओटीटी 3' की गद्दी छिनने पर सोनम कपूर का आया रिएक्शन, डैडी अनिल कपूर के लिए कही ये बात

    Updated: Fri, 31 May 2024 09:09 PM (IST)

    Bigg Boss OTT 3 का पहला प्रोमो आउट हो गया है। जैसे ही मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 की घोषणा की। चारों ओर हलचल पैदा हो गई। इसकी वजह शो से सलमान खान (Salman Khan) का बाहर होना है। अब रियलिटी शो की गद्दी अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने संभाल ली है। इस पर सोनम कपूर ने रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर की एंट्री पर बोलीं सोनम कपूर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' (Bigg Boss OTT 3) को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। कंटेस्टेंट्स के नाम के साथ-साथ चर्चा थी कि सलमान खान (Salman Khan) को भी रिप्लेस कर दिया जाएगा। अब आखिरकार इस पर मुहर भी लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

    31 मई को मेकर्स की तरफ से 'बिग बॉस ओटीटी 3' का पहला प्रोमो जारी करते हुए बता दिया गया है कि सलमान खान की शो से छुट्टी हो गई है। इस बार बिग बॉस की गद्दी कोई और नहीं बल्कि 67 साल के अनिल कपूर (Anil Kapoor) संभालने जा रहे हैं। सलमान की कुर्सी छिनने पर अब सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का भी रिएक्शन सामने आ गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    सोनम कपूर भले ही अनिल कपूर की बेटी हैं, लेकिन उनका बॉन्ड सलमान खान के साथ भी गहरा है। दोनों ने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी साथ काम किया था। अब पिता ने उनके 'प्रेम' (फिल्म में सलमान का किरदार) को रिप्लेस किया है तो एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने पिता को दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी बताया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 होगा झक्कास, इस बार सलमान खान नहीं करेंगे शो को होस्ट, जानिए कौन संभालेगा कमान

    सोनम कपूर ने दिया रिएक्शन

    सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ऑफिशियल प्रोमो रीशेयर किया है। इसके साथ 'नीरजा' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "उन्हें सबसे टैलेंटेड, मेहनती और हैंडसम आदमी मिल गया है।" 

    Sonam Kapoor

    मालूम हो कि 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' को निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था। दूसरे सीजन की जिम्मेदार सलमान खान के कंधों पर थीं। अब तीसरे में अनिल कपूर जज की कुर्सी संभालेंगे। वह पहली बार 'बिग बॉस' को होस्ट करने जा रहे हैं।

    कब शुरू हो रहा 'बिग बॉस ओटीटी 3'?

    शो की अनाउंसमेंट तो हो गई है, लेकिन अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो शो जून में शुरू हो सकता है। इस बार शो में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur), शिवांगी जोशी, शफक नाज, वायरल वड़ापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर जैन सैफी और विक्की जैन नजर आ सकते हैं। शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम होगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: खत्म हुआ सस्पेंस, मेकर्स ने की सलमान खान के शो की घोषणा, इस दिन से शुरू हो रहा 'बिग बॉस ओटीटी 3'