Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने इस एक्ट्रेस के लिए तोड़ दी थी अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी', नाम सुन लग जाएगा जोर का झटका

    Updated: Thu, 30 May 2024 07:02 PM (IST)

    सलमान खान अपने फैंस का हमेशा ध्यान रखते हैं। यही कारण है कि वो सालों से स्क्रीन पर नो किसिंग पॉलिसी फॉलो कर रहे हैं। अपने करियर में अब तक वो कई हिट और सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं लेकिन कभी वो पर्दे पर अपनी हीरोइन को किस करते हुए नजर नहीं आए। हालांकि एक बार उन्होंने अपना ये नियम तोड़ दिया था।

    Hero Image
    जब सलमान खान ने तोड़ दी थी अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी', (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं, जो पर्दे पर इंटीमेट सीन देने से बचते हैं। एक्टर सालों से नो किसिंग पॉलिसी फॉलो कर रहे हैं। इसके पीछे कारण ये है कि सलमान खान अपने फैंस को फैमिली फिल्म देना चाहते हैं। अब तक उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन कभी भी किसिंग सीन देते हुए नजर नहीं आए। हालांकि, एक बार उन्होंने अपना ये नियम तोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर अपनी हीरोइन को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: बीवी नंबर 1 की शूटिंग के समय शॉपिंग के कारण हिमानी शिवपुरी को लगी थी फटकार, सुष्मिता-सलमान के भी खुले कई राज

    किस एक्ट्रेस के लिए सलमान ने तोड़ा अपना नियम

    सलमान खान की फिल्म जीत से एक फोटो रेडिट पर वायरल हो रही है। जिसमें एक्टर करिश्मा कपूर के साथ दिख रहे हैं। सलमान खान की इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर्स ने हैरानी जताई और लिखा, ये जानकर हैरानी हुई कि सलमान खान ने जीत में करिश्मा कपूर के साथ एक छोटा लिप-लॉक सीन किया था, क्योंकि वो अपनी नो किसिंग पॉलिसी के लिए जाने जाते हैं।

    Surprised to know Salman had done a small lip lock with karishma kapoor in jeet because he is known for no kissing policy

    byu/Sea-Fix691 inBollyBlindsNGossip

    बचाव में आए सलमान के फैंस

    सलमान खान और करिश्मा कपूर की इस फोटो पर कई कमेंट्स आए। कुछ फैंस ने एक्टर का बचान भी किया। एक यूजर ने कहा, "वे सच में किस नहीं कर रहे हैं। सलमान, करिश्मा के गाल के किनारे पर किस कर रहे हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि शायद ऐसा गलती से हो गया होगा। बता दें कि सलमान खान और करिश्मा कपूर ने कई फिल्मों में साथ किया है। इनमें जुड़वा और बीवी नंबर 1 जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- सलमान खान नहीं, गोविंदा के साथ Biwi No.1 बनाना चाहते थे डेविड धवन, तब्बू-करिश्मा कोई नहीं था पहली पसंद

    सिकंदर में नजर आएंगे सलमान

    सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो एक्टर इन दिनों सिकंदर को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस साल ईद पर उन्होंने सिकंदर का एलान किया था। फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। सिकंदर 2025 ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।