Mission Start Ab: प्राइम वीडियो के शो में दिखेगी नये उद्यमियों की कहानी, इस तारीख से होगा स्ट्रीम
Mission Start Ab Release Date मिशन स्टार्ट अब उद्यमियों को समर्पित शो है जिसमें देश के कुछ उद्यमियों की कहानी दिखाई जाएगी। उन्होंने कैसे अपना काम शुरू किया और कैसे वो उसे और आगे ले जा सकते हैं इस पर शो के मेंटोर चर्चा करेंगे। मसाबा गुप्ता और सायरस साहूकार मिशन स्टार्ट अब को होस्ट करने वाले हैं। शो जल्द शुरू होने वाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ वक्त पहले भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर यानी पीएसए के सहयोग से एक नये शो की घोषणा की थी, जिसका नाम मिशन स्टार्ट अब है। यह एक रिएलिटी शो है, जिसमें उद्यमियों और उनके सफर को दिखाया जाएगा। इस शो को मसाबा गुप्ता और सायरस साहूकार होस्ट करेंगे।
पीएसए देश के अलग-अलग हिस्सों से एंटरप्रेन्योर की तलाश कर उन्हें यूनिकॉर्न बनाने में मदद करता है। सीरीज देश के कुछ ऐसे इनोवेटर्स की कहानी दिखाएगी, जो जमीनी स्तर से जुड़े हैं, मगर उनकी खोज से समाज के लोगों को बहुत सुविधा मिली है। जुलाई में शो की घोषणा की गयी थी, तब आलिया भट्ट भी मौजूद रही थीं।
यह भी पढ़ें: First Act- हिंदी फिल्मों में बाल कलाकारों की चुनौतियों पर प्राइम वीडियो की डॉक्यु-सीरीज, इस दिन होगी रिलीज
क्या है शो का फॉर्मेट?
अपने बिजनेस को बड़ा करने में उन्हें फंड जुटाने से लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। सात एपिसोड्स में बनी इस सीरीज में ऐसे ही होनहार एंटरप्रेन्योर की कहानी को बारीकी से दिखाया जाएगा। यह सीरीज उन दस उद्यमियों की सफलता के पीछे की कहानी बताएगी, जिन्होंने रोबोटिक्स, फिनटेक, एडटेक और हेल्थ एंड वेलनेस जैसे अलग-अलग बाजारों में अपना स्टार्टअप जमाया।
मेड-इन-इंडिया सीरीज के तीन फेमस इन्वेस्टर्स कुणाल बहल (टाइटन कैपिटल), अनीशा सिंह (शी कैपिटल) और मनीष चौधरी (वाओ स्किन साइंस) मिशन स्टार्ट अब सीरीज में जज और मेंटर के रूप में नजर आएंगे।
यह पार्टिसिपेट्स को अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के प्रेरित करेंगे और भारत के अगले यूनिकॉर्न की खोज करेंगे। शो के बारे में बात करते हुए एंडेमोल शाइन इंडिया और बनिजय एशिया के ग्रुप चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ऋषि नेगी ने कहा-
यह भी पढ़ें: OTT Releases- इस हफ्ते ओटीटी पर Suhana Khan का डेब्यू, रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट
मिशन स्टार्ट अब वहां जाती है, जहां पहले कभी कोई सीरीज नहीं गई। इसका लक्ष्य रियल लोगों की कहानियों के माध्यम से दर्शकों को इंस्पायर करने के साथ मनोरंजन करना है, जो अपने इनोवेशन से जमीनी स्तर पर बदलाव ला रहे हैं। 10 एंटरप्रेन्योर के माध्यम से यह शो दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाता है, जो दर्शकों को एंटरप्रेन्योर के सपनों और संघर्षों की कहानी दिखाती है।
कब और कहां देख सकते है शो?
मिशन स्टार्ट अब सीरीज का प्रीमियर 19 दिसंबर 2023 से प्राइम वीडियो पर होगा। इंद्रजीत रे मिशन स्टार्ट अब के कार्यकारी निर्माता हैं और एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोडक्शंस ने निर्माण किया है। श्रीमंत सेनगुप्ता ने इस रियलिटी शो को डायरेक्ट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।