Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neena Gupta की बेटी मसाबा रमीज राजा पर हुईं आग बबूला, पाकिस्तानी चैनल पर विवियन रिचर्ड्स का उड़ाया गया मजाक

    Masaba Gupta Furious at Ramiz Raja नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पाकिस्तान के एक्स क्रिकेटर रमीज राजा की क्लास लगा दी। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद मसाबा अपना गुस्सा काबू नहीं कर सकीं और उन्होंने पिता का मजाक उड़ाने पर रमीज राजा को खरी खोटी सुनाई

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 15 Nov 2023 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    रमीज राजा पर फूटा मसाबा गुप्ता का गुस्सा / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ जहां इंडिया एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स लगातार निशाने पर आए हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने इंडियन सेलिब्रिटी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी उनको खरी-खोटी सुना दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये विवाद अभी तक थमा भी नहीं था कि अब हाल ही एक्स- पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को वेस्टनडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स पर किये गए रंगभेद की टिपण्णी पर हंसना काफी भारी पड़ा। विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने रमीज राजा की क्लास लगा दी।

    रमीज राजा पर बुरी तरह भड़कीं मसाबा गुप्ता

    हाल ही में मसाबा गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, "डियर रमीज राजा, ग्रेस एक ऐसा गुण हैं, जो बहुत ही कम लोगों के पास होता है। मेरे पिता, मेरी माता और मेरे पास ये बहुत ज्यादा है। आप कोई भी नहीं हो।

    यह भी पढ़ें: Neena Gupta Video: नीना गुप्ता ने बरेली के बाद अब गोवा एयरपोर्ट से शेयर किया वीडियो, लिखा- 'हम वीआईपी हो गए'

    पाकिस्तान के नेशनल टीवी पर आपको उन चीजों पर हंसता हुआ देखकर अब सच में थक चुकी हूं, जिस पर दुनिया ने 30 साल पहले हंसना छोड़ दिया है। सब भविष्य की तरफ देखें। हम तीनों ही अपना सिर ऊपर करके चल रहे हैं"।

    इसके साथ ही मसाबा ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "हम 2024 के नजदीक पहुंच चुके हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन है, मैं आपका नाम खुलकर बोलूंगी, क्योंकि आपने नेशनल टीवी पर रंगभेद और मेरी मां के बारे में भद्दी टिपण्णी की है। ये अब भी मेरी एक लड़ाई है"।

    मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स के स्किन कलर को लेकर की थी भद्दी टिप्पणी

    मसाबा गुप्ता का ये ट्वीट एक वीडियो के वायरल होने के बाद आया। इस वीडियो में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा नीता गुप्ता के एक्स हसबैंड और वेस्टइंडीज के पूर्व प्लेयर विवियन रिचर्ड्स पर की गयी रंगभेद की टिपण्णी पर हंस रहे हैं। वीडियो में एक कॉमेडियन विवियन रिचर्ड्स की स्किन कलर का मजाक उड़ा रही हैं।

    वह पाकिस्तान के नेशनल टीवी पर कहती हैं, "मैं क्रिकेट मैच देखती थी, लेकिन मेरा दिल तब टूट गया, जब विवियन रिचर्ड्स नीना गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में आए। उस वक्त मैंने एक कविता लिखी थी, 'जो ;लड़कियां खुद को कहती हैं मलिका-ए-आलिया, उनको फिर मिलता है मिस्टर कालिया"। इस वीडियो में रमीज राजा भी नजर आ रहे हैं, जो इस रेसिस्ट जोक पर ठहाके लगाकर हंस रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: आखिर क्यों Neena Gupta ने शादी के बाद कर दिया था अपनी बेटी का सामान पैक, मसाबा ने खोला राज