Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neena Gupta Video: नीना गुप्ता ने बरेली के बाद अब गोवा एयरपोर्ट से शेयर किया वीडियो, लिखा- 'हम वीआईपी हो गए'

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 04:45 PM (IST)

    Neena Gupta New Video बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अब फिर एक बार एयरपोर्ट से एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह गोवा एयरपोर्ट के स्टाफ का धन्यवाद करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वीआईपी लाउंज में एंट्री मिलने पर खुशी जाहिर कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने बरेली एयरपोर्ट की अथॉरिटी पर अपना गुस्सा निकाला था।

    Hero Image
    नीना गुप्ता एयरपोर्ट वीडियो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Neena Gupta New Video: कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर बरेली एयरपोर्ट की अथॉरिटी पर अपना गुस्सा निकाला था। अब एक बार फिर 'बधाई हो' और 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गोवा एयरपोर्ट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने गोवा एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज में जगह मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए वीडियो में नीना गुप्ता वीआईपी लाउंज में एंट्री करते हुए और वहां के स्टाफ के साथ वीडियो बनाते हुए खुश नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में भी अपनी खुशी का इजहार किया है।

    यह भी पढ़ें: Neena Gupta Video: नीना गुप्ता को VIP लाउंज में नहीं मिली जगह, वीडियो शेयर कर अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

    नीना गुप्ता ने शेयर किया नया वीडियो

    नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि 'तो फाइनली गोवा एयरपोर्ट में वीआईपी लाउंज में हमको बैठाया गया है, तो हम वीआईपी हो गए हैं। थैंक्यू गोवा, थैंक्यू मुंबई एयरपोर्ट। इसके बाद नीना वहां के मैनेजर और स्टाफ का भी धन्यवाद करती है, जिन्होंने फ्लाइट लेट होने पर उनका ख्याल रखा और कहा कि मैं खाना चाहती थी इसलिए उन्होंने मुझे यहां बैठाया, धन्यवाद। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'हो गई जी हो गई'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

    स्टार्स से लेकर फैंस ने दिए अपने रिएक्शन

    नीना गुप्ता के इस वीडियो पर कई बड़े-बड़े स्टार्स ने कमेंट किया। अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा 'हाहाहा, बहुत प्यारा'। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा 'कितना अच्छा लाउंज है'। इसके साथ-साथ नीना के फैंस ने भी उनकी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा 'मेरे लिए आप वी वीआईपी हैं। एक एक्ट्रेस के तौर पर आपसे प्यार करता हूं और उससे भी ज्यादा एक इंसान के तौर पर'।

    क्या हुआ था बरेली एयरपोर्ट पर

    दरअसल, नीना गुप्ता ने कुछ दिन पहले बरेली एयरपोर्ट से वीआईपी लाउंज के बाहर बैठे हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'मुझे लगा कि आरक्षित लाउंज वीआईपी के लिए है और मैं भी उनमें से एक हूं, लेकिन मुझे अभी भी वीआईपी बनना बाकी है। मुझे वीआईपी बनने के लिए और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है'।

    यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh: जल्द ही नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी रकुल प्रीत, दिसंबर में पूरी होगी शूटिंग