Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakul Preet Singh: जल्द ही नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी रकुल प्रीत, दिसंबर में पूरी होगी शूटिंग

    वर्तमान समय में अभिनेत्रियों को केंद्र में रखते हुए कई महिला प्रधान कहानियां और फिल्में बनाई जा रही हैं। ऐसे में अभिनेत्रियों की भी कोशिश होती है कि वह मल्टीस्टारर बड़ी फिल्मों के साथ ऐसी फिल्में भी करती रहे जो उन्हें बतौर अच्छी कलाकार स्थापित करे। दे दे प्यार दे और थैंक गाड फिल्मों की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इसी कोशिश के तहत फिल्म छतरीवाली की थी।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 29 Sep 2023 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    एक्शन फिल्म भी करने की तैयारी में हैं रकुल प्रीत (फाइल फोटो)

    वर्तमान समय में अभिनेत्रियों को केंद्र में रखते हुए कई महिला प्रधान कहानियां और फिल्में बनाई जा रही हैं। ऐसे में अभिनेत्रियों की भी कोशिश होती है कि वह मल्टीस्टारर बड़ी फिल्मों के साथ ऐसी फिल्में भी करती रहे, जो उन्हें बतौर अच्छी कलाकार स्थापित करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दे दे प्यार दे' और 'थैंक गॅाड' फिल्मों की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इसी कोशिश के तहत फिल्म छतरीवाली की थी। अब खबर है कि रकुल ने वेब सीरीज अनदेखी के निर्देशक आशीष शुक्ला के निर्देशन में एक और ऐसी फिल्म साइन कर ली है।

    जिसका दारोमदार उनके कंधों पर होगा। इसमें उनका साथ देंगी बधाई हो और गुड बाय फिल्म की अभिनेत्री नीना गुप्ता। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक कामेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका शीर्षक अभी तय नहीं है। फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ कई और जानेमाने कलाकार होंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर महीने के अंत से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और निर्माताओं की योजना शूटिंग दिसंबर तक खत्म करने की है।

    रकुल इससे पहले दैनिक जागरण से बातचीत में कह चुकी हैं कि अब उनकी कोशिश कमर्शियल मसाला मल्टीस्टारर फिल्मों और अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ने वाली कहानी प्रधान फिल्मों के बीच संतुलन बनाने की होगी। आगामी दिनों में वह कमल हासन के साथ अखिल भारतीय (पैन इंडिया) फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगी।