Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर 'सीक्वल की मार; Aashram 3 से पाताल लोक तक, इन सीरीज के नए सीजन ने ऑडियंस के अरमानों पर फेरा पानी

    प्राइम वीडियो पर हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol) की लोकप्रिय वेब सीरीज आश्रम 3 (Aashram 3) का नया सीजन आया है जो पहले और दूसरे सीजन के मुकाबले ऑडियंस को उतना इम्प्रेस नहीं कर सका। वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी वेब सीरीज के सीक्वल से ऑडियंस निराश हुई है। इससे पहले भी इन फेमस वेब सीरीज की कहानी ऑडियंस का दिल तोड़ चुकी है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 28 Feb 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    आश्रम 3 से पहले वेब सीरीज के सीक्वल से ऑडियंस हुई निराश/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत ओटीटी से की थी। उन्होंने प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' में बाबा निराला का किरदार निभाया था। बाबा के रूप में बॉबी को बहुत प्यार मिला, इसके अलावा एक नई और अलग कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। हालांकि, वेब सीरीज की कहानी पहले सीजन में ही खत्म नहीं हुई। साल 2020 में नवंबर में आश्रम (Aashram 3) का दूसरा सीजन आया, जिसने तीसरे पार्ट को लेकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आश्रम 3 को प्रकाश झा ने दो पार्ट में रिलीज किया। इसका पहला पार्ट साल 2022 में आया था और सेकंड पार्ट को देखने के लिए ऑडियंस को दो साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, जिसमें टोटल 5 एपिसोड दिखाए गए। दर्शकों को उम्मीद थी कि दो साल का इंतजार उनका वर्थ होगा, लेकिन जब 28 फरवरी को आश्रम 3 का दूसरा पार्ट आया, तो उनके अरमानों पर पानी फिर गया। सेकंड पार्ट दर्शकों को उतना पसंद नहीं आया, जितनी उन्हें उम्मीद थी। समीक्षकों का कहना है कि सीरीज की कहानी को काफी खींचा गया है। 

    आश्रम 3 ऐसी पहली सीरीज नहीं है, जिसके सीक्वल से ऑडियंस निराश हुई है। इससे पहले भी कई वेब सीरीज का सीक्वल देखकर ऑडियंस का माथा ठनका और उनके हाथ अच्छी कहानी की जगह निराशा लगी। कौन-कौण सी हैं वह वेब सीरीज, चलिए देखते हैं: 

    मिर्जापुर-3 

    कालीन भैया और गुड्डू भैया की कहानी मिर्जापुर के सीजन 3 के साथ आगे बढ़ी। मिर्जापुर की गद्दी हथियाने के लिए गुड्डू भैया क्या-क्या चाल चलते हैं, ये पूरे सीजन में दिखाया गया है। हालांकि, दर्शकों को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि इस सीजन में ऑडियंस को पंकज त्रिपाठी और अली फजल के बीच जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। 

    mirzapur 3

    Photo Credit- Instagram 

    ये काली-काली आंखें 

    ताहिर राज भसीन-श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह स्टारर 'ये काली-काली आंखें' का सीजन 1 बड़े ही सस्पेंस के साथ खत्म हुआ था। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन के साथ ऑडियंस की काफी उम्मीदें बंधी थी, लेकिन जिस तरह से कहानी को खींचा गया और पूरी सीरीज में पूर्वा अवस्थी की किडनैपिंग को हाईलाइट करके कहानी को बिगाड़ा गया, उससे ऑडियंस काफी नाराज हुई। 

    यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 Review: बाबा निराला पर भारी पड़ा अहंकार, पम्मी ने हिला दी गद्दी; क्लाइमेक्स में छिपे बड़े राज

    Photo Credit- Instagram

    पाताल लोक 2 

    पाताल लोक का सीजन 1 बहुत ही पावरफुल था, जिसमें इंसपेक्टर हाथीराम चौधरी सबसे बड़े अपराधी हथौड़ा त्यागी को पकड़ने के बाद इस गुत्थी को सुलझाने में लगा होता है कि वह आखिर हाई-प्रोफाइल पत्रकार संजीव मेहरा को क्यों मारना चाहता है। जांच के दौरान हाथीराम को अंडरवर्ल्ड, राजनीति, और समाज के तीन स्तरों - 'स्वर्ग लोक', 'धरती लोक' और 'पाताल लोक' की सच्चाई का सामना करना पड़ता है। पहले सीजन में हथौड़ा त्यागी मर जाता है। जब मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा की थी, तो ऑडियंस काफी एक्साइटेड थी। सेकंड पार्ट का एंड सस्पेंस काफी अच्छा था, लेकिन बीच में कहानी को खींचकर इतना बोरिंग कर दिया था कि दर्शको को भी उबासी आने लगी थी। 

    Photo Credit- Instagram

    सेक्रेड गेम्स 2 

    सेक्रेड गेम्स इंडिया की सबसे बड़ी और सफल वेब सीरीज में से एक थी, जो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई थी। सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। साल 2019 में जब इसका सेकंड सीजन आया, तो दर्शकों की उम्मीद एकदम अप थी, लेकिन रिलीज के बाद वह पहले सीजन के कम्पेयर में दूसरे की कहानी से काफी निराश हुए। 

    Photo Credit- Instagram

    मिसमैच 3 

    मिसमैच के पहले दो सीजन काफी अच्छे थे। डिंपल और ऋषि की मिसमैच लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आ रही थी। तीसरे सीजन में दर्शकों को ये उम्मीद थी कि उनके बीच प्यार हो जाएगा, ऐसा देखने को भी मिला।

    Photo Credit- Instagram

    तीसरे सीजन में उनकी सगाई तक बात भी पहुंचीं, लेकिन सब सही होने के बावजूद उनके रिश्ते में दरार क्यों आई, ये ऑडियंस के पल्ले नहीं पड़ा। 

    यह भी पढ़ें: Friday Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, हाउसफुल रहेगा फ्राइडे, रिलीज होंगी ये नई फिल्में-सीरीज