8.7 IMDb रेटिंग वाली फिल्म ने थिएटर्स के बाद OTT पर मारी एंट्री, 2 घंटे 7 मिनट में दिखेगा फुल ऑन ड्रामा
ओटीटी पर एक नई फिल्म ने एंट्री मारी है जो पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए आ गई है। करीब एक महीने के बाद इसने ओटीटी प ...और पढ़ें

ओटीटी पर रिलीज हुई 2025 की टॉप रेटेड मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की टॉप रेटेड फिल्मों में शुमार एक फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म भले ही न चली हो, लेकिन ओटीटी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहा गया। फिल्म की फ्रेश स्टोरी और किरदार पसंद किए गए।
सिनेमाघरों में भले ही यह फिल्म न चली हो, लेकिन अब ये बड़े पर्दे से उतरकर ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही है, जानिए सारी डिटेल्स।
फिल्म की स्टार कास्ट
जिस टॉप रेटेड फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल की बेस्ट रोम-कॉम में शुमार तमिल फिल्म अरोमाली (Aaromaley) है। सारंग थियागु के निर्देशन में बनी अरोमाली इसी साल 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में किशन दास और शिवात्मिका राजशेखर मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही फिल्म में हर्षत खान, मेघा आकाश और वीटीवी गणेश भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म की कहानी
2 घंटे 7 मिनट की इस रोम-कॉम की कहानी फ्रेश लव स्टोरी पर आधारित है जिसकी वजह से इसे खूब सराहा गया। फिल्म की कहानी अजित (किशन दास) की है जो प्यार में भरोसा करता है, लेकिन एक मैट्रिमोनी फर्म जॉइन करने के बाद दूसरे लोगों को प्यार ढूंढने में मदद नहीं कर पाता। आखिरी कदम के तौर पर वह कई पॉपुलर फिल्मों का रेफरेंस देकर एक अधेड़ उम्र के आदमी, नरसिम्हन (VTV गणेश) को उसका प्यार ढूंढने में मदद करने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें- The Pet Detective OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर लगेगा कॉमेडी-एक्शन का तड़का, कब और कहां देखें फिल्म?
किस ओटीटी पर आ रही फिल्म?
दर्शक और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू पाने वाली फिल्म को IMDb की तरफ से 8.7 रेटिंग दी गई है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आज से स्ट्रीम हो रही है। अगर आपने 2 घंटे 7 मिनट की ये मूवी नहीं देखी है तो आपको इसे जरूर देखनी चाहिए। यह हल्के-फुल्के कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।