A Million Miles Away Trailer: अंतरिक्ष में जाने वाले जिद्दी किसान की कहानी, प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज
A Million Miles Away Trailer भारतीय चंद्रयान 3 चांद की सतह पर पहुंचने वाला है। ऐसे में याद आती हैं वो सारी फिल्में जिनमें अंतरिक्ष की अनंत गहराइयों के सफर को दिखाया गया है। प्राइम वीडियो पर ऐसी ही एक फिल्म आने वाली है जिसमें एक जिद्दी किसान की कहानी दिखायी जाएगी जो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन का सफर तय करता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी फिल्म अ मिलियन माइल्स अवे (A Million Miles Away) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें माइकल पीना, जोस हर्नांडेज का किरदार निभाएंगे।
जोस अंतरिक्ष यात्री बनने और अंतरिक्ष में जाने वाले पहले मैक्सिकन किसान थे। नासा के एस्ट्रनॉट जोस हर्नांडेज की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित यह फिल्म दर्शकों को काफी इंस्पायर करेगी।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर में हर्नांडेज को एक किसान के रूप में दिखाया गया है, जो एक एस्ट्रनॉट बनने के सपने को पूरा करना चाहता है। अ मिलियन माइल्स अवे ट्रेलर में हर्नांडेज के अंतरिक्ष में जाने के सपने को कठिन मेहनत करने के बाद सच होते हुए दिखाया है।
फिल्म मैक्सिको के एक गांव से जोस हर्नांडेज के अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक की उनकी यात्रा को दिखाएगी। जोस बार-बार रिजेक्ट होने के बावजूद भी हार नहीं मानता और हर साल खूब मेहनत करके स्पेस प्रोग्राम में बार-बार आवेदन करता है। अपने एस्ट्रनॉट बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर जोस हर्नांडेज हर संभव प्रयास करता है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
किसान से एस्ट्रनॉट बनने की सच्ची कहानी दिखाती फिल्म 15 सितंबर, 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ट्रेलर में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के भी सीन्स देखने को मिलेंगे। उसकी ऊंचाई पृथ्वी से 200 मील से भी ज्यादा है। अपने मेहनती माता-पिता, रिश्तेदारों और शिक्षकों के अटूट समर्थन के साथ, जोस हर्नांडेज की इच्छा और मेहनत उसके असंभव लक्ष्य को हासिल करने में उसकी काफी मदद करती है।
लेखक और निर्देशक एलेजांद्रा मार्केज अबेला ने पूरे हर्नांडेज परिवार की निष्ठा और दृढ़ता के साथ-साथ सपने देखने की हिम्मत करने वाले व्यक्ति को एक शानदार श्रद्धांजलि दी है।
माइकल पीना, रोजा सालाजार, बॉबी सोटो, सरयू ब्लू, वेरोनिका फाल्कन, जूलियो सेसर सेडिलो, गैरेट डिलाहंट और एरिक जॉनसन जैसे कलाकारों ने काम किया हैं।
हॉलीवुड में पहले भी बन चुकी हैं स्पेस फिल्में
निर्देशकों ने जनता की स्पेस नब्ज को पकड़ा और खूब सारी स्पेस रिलेटेड फिल्में बनानी शुरू कीं। क्रिस्टोफर नोलन की इंटरस्टेलर स्पेस, समय और ब्लैक होल आधारित है। अपोलो 3 अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स की कहानी को दिखाती है, जो अंतरिक्ष में फंस गए हैं।
कान्टेक्ट फिल्म में एक एस्ट्रॉनॉमर की कहानी को दिखायी गयी है, जो रिसर्च के दौरान एक स्पेस में एलियन सिग्नल का पता लगाती है। इन फिल्मों के जरिए दर्शक घर बैठे पूरी दुनिया की सच्ची व काल्पनिक कहानियों का आनंद उठा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।