Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Marvels में साउथ कोरियन एक्टर Park-Seo-Joon निभा रहे हैं ऐसा किरदार, दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 05:14 PM (IST)

    The Marvels मार्वल स्टूडियोज की नयी फिल्म एमसीयू जल्द ही रिलीज होने वाली है ट्रेलर के आते ही फैंस में फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। फिल्म के ट्रेलर में के-ड्रामा स्टार पार्क सॉ जून भी नजर आ रहे हैं। पार्क फिल्म से अपना एमसीयू डेब्यू कर रहे हैं। एक्टर को ज्यादातर रोमांटिक ड्रामा सीरीज में ज्यादा देखा गया है उनके एक्शन वाले अंदाज का इंतजार सबको है।

    Hero Image
    South Korean Actor Park Seo Joon will play Prince Yan In MCU.

    नई दिल्ली, जेएनएन।The Marvels: सुपरहीरो फिल्मों में रुचि रखने वाले दर्शकों में शायद ही कोई ऐसा हो, जो MCU यानि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को ना जानता हो। पिछले महीने मार्वल एंटरटेनमेंट ने अपनी आने वाली फिल्म द मार्वल्स का ट्रेलर लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में एक्शन और सुपरहीरोज की भरमार थी, जिसे दर्शकों ने भी काफी पंसद किया। द मार्वल्स फिल्म में इस बार कैप्टन मार्वल के किरदार के साथ और भी सुपरहीरोज होंगे। खास बात यह है कि लोकप्रिय कोरियन एक्टर पार्क सॉ जून भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    द मार्वल्स में क्या है पार्क का किरदार?

    रोमांटिक कैरेक्टर प्ले करने के लिए पार्क सॉ जून कोरियन ड्रामाज में काफी मशहूर रहे हैं। पार्क का एमसीयू में यह डेब्यू है। इस फिल्म में जून एलाडना प्लेनेट के राजकुमार के किरदार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में उनके किरदार की झलक भी नजर आयी थी। वह अपने सैनिकों को खलनायकों से लड़ने का आदेश देते हुए दिखाई दिए थे।

    कैप्टन मार्वल की टीम में लड़ेगा पार्क का किरदार

    निर्माता मैरी लिवानोस ने पार्क के किरदार के बारे में बताया कि वह कैरल डेनवर (कैप्टन मार्वल) के सहयोगी हैं। उसके अतीत का कोई भी कैरेक्टर एक दोस्त के रूप में जरूरी है और इसलिए वह और उसके लोग कैरोल के लिए महत्वपूर्ण हैं।"

    Photo- Screenshot

    निर्देशक निया डकोस्टा ने कहा, "उनका चरित्र वास्तव में अद्भुत है और मजेदार भी है। यह मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण था कि हर ग्रह रंग, प्रकाश और ऊर्जा के मामले में पूरी तरह से अलग लगे, क्योंकि अगर आपके पास पूरा ब्रह्मांड है तो सभी ग्रह एक जैसे नहीं दिख सकते। एलाडना ग्रह आपको बहुत ही रंगीन और चमकीला दिखाई देगा।"

    दिवाली पर रिलीज होगी द मार्वल्स

    पार्क सॉ जून के किरदार का नाम यान है। यहां के निवासी सिर्फ लय के जरिए ही बातें करते हैं। ट्रेलर में दिखाये गये दृश्यों ऐसा लगता है, क्योंकि पार्क सॉ जून और कैप्टन मार्वल को नृत्य करते देखा गया था। द मार्वल्स में ग्रहों की दुनिया फिल्म का विशेष आकर्षण होगी।

    द मार्वल्स का डायरेक्शन निया डाकोस्टा ने किया है। ब्री लार्सन, टियोना पेरिस और इमान वेल्लानी, मोनिका रामबू कमला खान और पार्क सेओ जून प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हॉलावुड फिल्म  द मार्वल्स दिवाली पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।