Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! OTT पर 2025 की टॉप रेटेड मूवी की दस्तक, थिएटर्स के बाद घर बैठे उठाइए हॉरर और कॉमेडी का लुत्फ

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:09 AM (IST)

    इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कॉमेडी और हॉरर जॉनर की फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने में सबसे आगे रहती हैं। अगर आप भी अपने वीकेंड पर कोई बढ़िया कॉमेडी और हॉरर मूवी देखना चाहते हैं तो आपको 2025 की एक टॉप रेटेड मूवी को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल कर लेनी चाहिए। जानिए उस मूवी के बारे में।

    Hero Image
    ओटीटी पर आ रही बेस्ट रेटेड हॉरर कॉमेडी मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर में अगर थोड़ी कॉमेडी हो तो वह दर्शकों को और अपनी ओर खींच लेती है। स्त्री 2 से लेकर मुंज्या तक... इन फिल्मों की सफलता का राज इनकी हॉरर के साथ कॉमेडी भी थी। अगर आप कुछ ऐसी ही फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें आप डरे भी और मुस्कुराए भी तो 2025 की टॉप रेटेड मूवी को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हॉरर कॉमेडी मूवी पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे इतना पसंद किया गया था कि यह इस साल की हिट फिल्मों में शुमार हो गई थी। अब करीब डेढ़ महीने बाद यह फिल्म सिनेमाघरों से उतरकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। 

    क्या है सुमति वलावू की कहानी और कास्ट?

    यह फिल्म है मलयालम हॉरर कॉमेडी ड्रामा सुमति वलावू (Sumathi Valavu) जिसका निर्देशन विष्णु शशि शंकर ने किया है और कहानी अभिलाष पिल्लई ने लिखी है। मूवी में अहम भूमिका में अर्जुन अशोकन, गोकुल सुरेश, सायजू कुरूप, बालू वर्गीस, मालाविका मनोज और श्शिवदा जैसे कलाकार हैं।

    horror movie

    Photo Credit - YouTube

    फिल्म की कहानी है एक सड़क की। 1990 में सेट कहानी में दिखाया गया है कि केरल-तमिलनाडु बॉर्डर के पास कल्लेली गांव में एक सड़क भूतिया है जहां सुमति नाम की आत्मा भटकती है। जो लोग वहां से गुजरते हैं, उन्हें अजीब अनुभव होते हैं। यह कहानी केरल के तिरुवनंतपुरम के माइलामूडु में उसी नाम की जगह से जुड़े लोककथाओं और सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं।

    बॉक्स ऑफिस पर रही थी सक्सेसफुल

    ढाई घंटे की फिल्म सुमति वलावू इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कथित तौर पर 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। सैकनिल्क के मुताबिक, इसने दुनियाभर में करीब 25 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार किया था। बजट के लिहाज से फिल्म ने अच्छा-खासा प्रॉफिट कमाया है।

    Horror Comedy movie

    Photo Credit - YouTube

    कब और कहां स्ट्रीम होगी हॉरर-कॉमेडी सुमति वलावू?

    सिनेमाघरों के बाद अब यह हॉरर कॉमेडी फिल्म ओटीटी पर उतरने वाली है। 7.7 IMDb रेटिंग पाने वाली यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें- नायक ही निकला खलनायक! बॉलीवुड की ये 5 मूवीज OTT पर बिल्कुल भी न करें मिस, एंटी हीरो का समझाएगी असली मतलब