Jolly LLB 3 Box Office Collection: पहले दिन 'जॉली एलएलबी 3' ने उड़ाया गर्दा, इन फिल्मों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1 हाउसफुल के बाद एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं। इस बार उनके साथ अरशद वारसी भी हैं। दोनों की लेटेस्ट मूवी जॉली एलएलबी 3 कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन इन्होंने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jolly LLB 3 Opening Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच ही गई। लंबे अरसे से दोनों जॉली को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब थे। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में तो खूब सफल रहीं और नोट छापने में कोई कमी नहीं छोड़ी। मगर तीसरी किश्त भी कमाई के मामले में गर्दा उड़ा पाएगी या नहीं, यह इसके पहले दिन के कलेक्शन से साफ हो गया है।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी 3 बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कॉमेडी फिल्मों के किंग कहे जाने वाले अक्षय ने एक बार फिर अपने ह्यूमर से दर्शकों को हंंसाने में कमी नहीं छोड़ी और जब उनकी जोड़ी अरशद वारसी जैसे उम्दा कलाकार के साथ बने तो एंटरटेनमेंट का डोज डबल होना तो लाजमी है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस ने दर्शकों व क्रिटिक्स का दिल खुश कर दिया है।
यही वजह है कि जॉली एलएलबी 3 रिलीज के एक दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। इस फिल्म ने पहले दिन इतनी धांसू ओपनिंग की है कि इस साल रिलीज हुईं 11 हिट फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर जॉली का कब्जा
सैकनिल्क के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है। पिछली फ्लॉप फिल्मों की तुलना में जॉली एलएलबी 3 की इतनी अच्छी ओपनिंग शायद अक्षय के लिए फिर से पुराना दौर ला दे। शुक्रवार को फिल्म की कमाई इतनी अच्छी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि वीकेंड में यह धमाल मचा देगी।
यह भी पढ़ें- 'वो मेरी जिंदगी निकाल...', बीवी Twinkle Khanna से पंगा लेने में डरे Akshay Kumar, भूल से भी नहीं करेंगे ये चीज
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
जॉली एलएलबी 3 इस साल की बेस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इसने इस साल रिलीज हुईं बड़े बैनर्स की 11 फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे ए-लिस्टर हीरोज की फिल्में भी शुमार हैं।
- द बंगाल फाइल्स - 1.50 करोड़
- सन ऑफ सरदार 2 - 7.50 करोड़
- धड़क 2 - 3.65 करोड़
- मालिक - 3.50 करोड़
- मेट्रो इन दिनों - 4.05 करोड़
- मां - 4.93 करोड़
- सितारे जमीन पर - 10.70 करोड़
- भूल चूक माफ - 7.20 करोड़
- ग्राउंड जीरो - 1.15 करोड़
- केसरी चैप्टर 2 - 7.84 करोड़
- द डिप्लोमेट - 4.03 करोड़
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 CBFC: जॉली एलएलबी 3 को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, सींस और डायलॉग्स पर एंड मोमेंट पर बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।