Jolly LLB 3 X Review: कहानी दमदार या फिर ऑडियंस का जॉली एलएलबी 3 ने किया समय खराब! आ गई फैसले की घड़ी
Jolly LLB 3 Filmअक्षय कुमार और अरशद वारसी की लीगल ड्रामा थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की टक्कर निशांची और अजेय के साथ हुई है। तीसरी फ्रेंचाइजी के साथ लौटे सुभाष कपूर की फिल्म पर समीक्षकों ने तो फैसला सुना दिया लेकिन दर्शकों को वाकई जॉली एलएलबी 3 पसंद आ भी रही है या नहीं इसका फैसला भी हो चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार साल में 4 बार ऑडियंस को थिएटर में एंटरटेन करने आते हैं। इस साल तो उन्होंने जितनी भी फिल्में रिलीज की, वह सब फ्रेंचाइजी ही थीं। हाउसफुल 5 के बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस मूवी में उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए हैं। फिल्म को समीक्षकों से तो रिव्यू मिल चुके हैं, लेकिन एक एक्टर के लिए दर्शकों से बड़ा रिव्यूवर कोई नहीं होता। ऐसे में ये फिल्म दर्शकों को पसंद आए खिलाड़ी कुमार के लिए ये बेहद जरूरी है। तो चलिए देर किस बात की है, फटाफट से देख लेते हैं कि ऑडियंस को थिएटर में जाकर ये फिल्म देखने में मजे आए हैं या नहीं।
दर्शकों को कैसी लगी है जॉली एलएलबी 3?
अक्षय कुमार-अरशद वारसी स्टारर फिल्म में सुभाष कपूर ने ये कोशिश की है कि वह जॉली एलएलबी 3 में कॉमेडी के साथ-साथ किसानों की जिंदगी में होने वाली समस्याओं को भी लोगों तक पहुंचा सके। अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने जगदीश्वर मिश्रा और जगदीश त्यागी उर्फ जॉली एलएलबी के किरदारों को दोबारा निभाते हुए दिखाई दिए। खैर, अक्षय-अरशद और सौरभ शुक्ला दोनों ही बखूबी से फिल्म के मोटिव को दर्शकों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं, क्योंकि थिएटर से निकलने वाले हर शख्स को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
एक यूजर ने जॉली एलएलबी 3 की तारीफ करते हुए लिखा, "ये शानदार लीगल ड्रामा है। सुभाष कपूर को मेरा सलाम है, क्योंकि उन्होंने अक्की के साथ इस फिल्म से हैट्रिक पूरी की है। 2025 में आई अक्षय कुमार की सभी फिल्मों में से इस मूवी में उनकी परफॉर्मेंस शानदार है। इंडिया में कितने बेहतरीन कलाकार हैं"।
जॉली एलएलबी 3 को ऑडियंस ने बताया मास्टर पीस
एक अन्य यूजर ने फिल्म को पांच में से साढ़े चार की रेटिंग देते हुए लिखा, "जॉली एलएलबी 3 एक कम्प्लीट पॅकेज है। इसमें ह्यूमर भी है, सटायर, ड्रामा, इमोशन और मैसेज सबकुछ है। अक्षय कुमार शानदार हैं, अरशद वारसी कमाल हैं और सौरभ शुक्ला फायर हैं। हुमा कुरैशी और अमृता राव का मूवी में काम कम है"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने जॉली एलएलबी 3 देखी, क्या इंटेंस कोर्टरूम ड्रामा सीन है। ये मूवी किसानों को समर्पित है। ये उनकी न्याय के लिए लड़ाई है। इस मास्टरपीस फिल्म में अक्षय ने बेहतरीन काम किया है"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "जॉली एलएलबी 3 विनर है। सेंसेशनल कोर्टरूम ड्रामा के साथ जॉली एलएलबी 3 अपनी ऑडियंस के लिए ढेर सारा मनोरंजन भी लेकर आई है। अक्षय कुमार की एंडिंग स्पीच आपको तालियां बजाने के लिए मजबूर कर देगी। उनकी कॉमेडी टाइमिंग 'सनी' वाली वाइब आती है। अरशद वारसी ने अच्छा काम किया है और सौरभ शुक्ला तो बिल्कुल नए अवतार में हैं। गजराज राव एक बेहतरीन विलेन हैं। इस फिल्म की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ राइटिंग है और एंड को लाइटर नोट पर खत्म किया गया है"।
रिलीज से पहले ही 4 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर चुकी 120 करोड़ के बजट में बनी जॉली एलएलबी 3 से पहले दिन कमाई की तकरीबन 10 से 12 करोड़ से ओपनिंग कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।