Sikandar Teaser: 'हिसाब करने आया हूं...' रिलीज हुआ 'सिकंदर' का टीजर, वापस से उसी स्वैग में नजर आए भाईजान
Sikandar Teaser सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो चुका है। मेकर्स को जितनी बेसब्री से इसका इंजतार था टीजर बिल्कुल वैसा ही पॉवर पैक निकला। फिल्म के टीजर में सलमान खान फुल एक्शन अवतार में नजर आए। साथ ही बीच में रश्मिका मंदान की भी झलक भी देखने को मिली। फिल्म ईद के मौके पर इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक सलमान खान (Salman Khan) की मूवीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले काफी समय से भाईजान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar Teaser) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के फर्स्ट लुक ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अब फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है।
फिल्म के डायलॉग्स ने खींचा ध्यान
टीजर की शुरुआत में सलमान खान गुंडों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के जबरदस्त डायलॉग्स और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस ही इसकी जान हैं जो आपको सीट से उठने नहीं देंगे। सिकंदर के कुछ डायलॉग "इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं!" ये सिर्फ कानून की लड़ाई नहीं, बल्कि सिस्टम की सफाई का एलान है। "कायदे में रहो… फायदे में रहोगे सुनकर आप समझ गए होंगे की भाईजान के तेवर क्या कह रहे हैं।
टीजर में रश्मिका मंदाना के भी दो-चार सीन दिखाए गए हैं तो एक्शन के बीच आपको रोमांस और फ्रेशनेस का तड़का लगाते नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की अनाउंसमेंट
मेकर्स ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी थी कि सिकंदर का टीजर 3.33 पर 27 फरवरी को रिलीज होगा। पोस्ट में लिखा गया- इंतजार खत्म होने वाला है! अपना रिमाइंडर सेट कर लीजिए, सिकंदर का टीजर 27 फरवरी को दोपहर 3.33 पर रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies: 'छावा' का रिकॉर्ड ध्वस्त करने आ रही हैं ये 2 बड़ी फिल्में, एडवांस बुकिंग में मची होड़
फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो सलमान खान का लुक इसमें काफी दमदार होने वाला है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। दोनों को पहली बार स्क्रीन शेयर करते देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और किशोर भी नजर आएंगे।
क्या है फिल्म का बजट?
फिल्म के बजट की बात करें तो सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित एक बड़े बजट का प्रोजेक्ट है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। हालांकि, निर्माताओं और फिल्म टीम ने अभी तक सटीक बजट का खुलासा नहीं किया है।
फिल्म को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के एक्शन सीन्स काफी नए हैं जिन्हें आपने कभी किसी अन्य बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा होगा।
यह भी पढ़ें: Sikandar OTT Release: सलमान खान की फिल्म का कर रहे हैं इंतजार, सिनेमाघरों से पहले ओटीटी का रास्ता हुआ साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।