Kapil Sharma: पिता को याद कर छलका कपिल शर्मा का दर्द, बोले- 'एक बार ICU में जाने के बाद वो फिर बाहर नहीं आए'
Kapil Sharma Recalls The Last Days of His Father कपिल शर्मा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ज्विगाटो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कॉमेडियन ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्सों के बार में बताया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma Recalls The Last Days of His Father: कपिल शर्मा पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्म ज्विगाटो के प्रमोशन में बिजी हैं। अब शुक्रवार को फिल्म रिलीज कर दी गई है। सोशल मीडिया पर ज्विगाटो को ठीक-ठीक प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इस बीच कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू में अपने पिता को लेकर बात की और उनके आखिरी दिनों के संघर्ष के बारे में बताया।
हमें लगा वो ठीक हो जाएंगे
कपिल शर्मा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता का निधन कैंसर के कारण हुआ था। कॉमेडियन ने कहा, "जब तक मेरे पापा होश में थे, हम आपस में हॉस्पिटल में बात करते थे, तब तक ठीक ही लगता था और उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे। क्योंकि 2-3 बार ऐसा हुआ था कि उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया और वह ठीक हो गए और हम वापस पंजाब चले गए, लेकिन इस बार जब उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, वो फिर बाहर नहीं आए। इसलिए, हम चार- पांच दिन बात नहीं कर सके।"
View this post on Instagram
जब पिता से नहीं मिल पाया
उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी मैं अपने चाचा के घर लक्ष्मी नगर में रहने के लिए चला जाता था क्योंकि मुझे आईसीयू में नहीं जाने दिया जाता था क्योंकि मेरे पिता होश में नहीं होते थे। वे पांच-छह दिन बेहद भयानक थे। मुझे लगता है कि उस समय मैंने भगवान से केवल ये प्रार्थना की थी कि 'या तो आप उन्हें अपने साथ ले जाए या फिर उन्हें तड़पाना बंद कर दें।'”
View this post on Instagram
खलती है पिता की कमी
कपिल शर्मा से जब पूछा गया कि अगर उनके पिता जिंदा होते तो उनकी सफलता पर वो कैसे रिएक्ट करते। इस पर कपिल ने कहा,"मुझे लगता है कि उनसे ज्यादा खुश कोई नहीं होता। 2004 में उनका निधन हो गया और मैं 2007 में लाफ्टर चैलेंज में आ गया। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि काश भगवान उन्हें 4- 5 साल और दे देते, खैर हम तो बहुत कुछ सोचते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।