Kapil Sharma: सबको हंसाने वाले कपिल ने बताया अपनी जिंदगी का कड़वा सच, कहा- एक वक्त पर मैं सुसाइड करना चाहता था
Zwigato Actor Kapil Sharma Talked About His Depression And Suicidal Thoughts अपने जोक्स से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले कपिल शर्मा ने खुद को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में बताया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Zwigato Actor Kapil Sharma Talked About His Depression And Suicidal Thoughts: कपिल शर्मा सालों से टीवी पर अपने कॉमेडी शो के जरिए दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का जरिया बने हुए हैं। अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंच लाइन के लिए कपिल को हमेशा फैंस से सराहना मिलती है।
कपिल की जिंदगी के अनसुने पहलू
कपिल शर्मा ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की। यहां तक कि उन्होंने द कपिल शर्मा शो के को-स्टार्स से संग झगड़ें की बात पर भी चुप्पी तोड़ी।
जब सुसाइड करना चाहते थे कपिल
कपिल शर्मा ने इंटरव्यू में अपने जिंदगी के उस कठिन दौर के बारे में भी बताया जब वो इतने परेशान हो चुके थे कि सुसाइड करना चाहते थे। कॉमेडियन ने डिप्रेशन फेज का खुलासा किया।
पत्नी ने बचाई कपिल की जान
कपिल शर्मा ने बताया कि डिप्रेशन के कारण उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल आते थे। उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को खुद को बचाने का क्रेडिट दिया। कपिल ने कहा, "उस समय लगता था कि खत्म होने वाला है काम। बड़ा गंदा वाला फेज था। उस टाइम पर खत्म ही नहीं हो रहा था।"
सुनील ग्रोवर संग किया था झगड़ा
कपिल शर्मा ने को-स्टार्स संग झगड़े पर भी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनका सिर्फ सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा हुआ था। बाकी एक्टर्स अपनी मर्जी से शो छोड़कर गए हैं। उन्होंने कहा, "इनसे पूछिए ये क्यों नहीं रुके, मैं तो अपनी ही जगह पर हूं। मैंने सुनील (ग्रोवर) के साथ लड़ाई की थी, ठीक है। भारती सिंह अगर आप इंस्टाग्राम पर देखते हैं तो हम साथ में बैठते हैं। भारती ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। वो अपना काम खुद कर रही हैं और बहुत बिजी हैं।"
को-स्टार्स को लेकर बोले कपिल
झगड़े की बात करते हुए कॉमेडियन आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि जो चले गए हैं, वे मुझसे लड़े हैं। उपासना सिंह फिल्मों में बहुत अच्छा काम कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही हमने बात की है। कृष्णा एक अच्छा दोस्त है। इसलिए सुनील को छोड़कर आप सभी को एक ही कैटेगरी में नहीं रख सकते।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।