Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युविका चौधरी-प्रिंस नरूला के घर में हुई चोरी, कीमती सामान लेकर फरार नौकरानी, एक्ट्रेस ने बताई परेशानी

    टीवी कपल युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) के घर में चोरी हो गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उनके घर से कीमती सामान चोरी हो गया है। उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में भी बताया। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 01 Jun 2025 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के घर में चोरी हुई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। युविका चौधरी और प्रिंस नरूला अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उनके बीच तनाव की अफवाह आ रही थी जिसे कपल ने खारिज कर दिया था। अब युविका चौधरी ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके घर में चोरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युविका चौधरी टेलीविजन से दूर इस वक्त मदरहुड फेज को एन्जॉय कर रही हैं। भले ही वह छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके नाम का एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वह अपनी डेली लाइफ के बारे में बताती रहती हैं। एक हालिया व्लॉग के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है।

    युविका के घर में हुई चोरी

    युविका चौधरी ने एक हालिया व्लॉग में बताया कि जब वह और उनके पति प्रिंस नरूला काम के सिलसिले में बाहर थे, तब उनकी नौकरानी ने उनके घर से कीमती सामान उड़ा लिया और भाग गईं। एक्ट्रेस ने कहा, "आपको याद है कि जब मैं गोवा में थी, तब मैंने फ्लाइट में देरी के बारे में बताया था, वैसे यह सिर्फ एक चीज नहीं थी जो हुई थी। जब मैं गोवा में थी, तब प्रिंस भी अपने काम के लिए शहर से बाहर थे। इस बीच हमारी हाउसहेल्प ने हमारे घर को लूट लिया और भाग गई। घर पर कोई नहीं था, इसलिए हमें यह समझने में समय लगा कि क्या हुआ था। जब मैं घर आई, तो मैंने देखा कि हमारे घर की कंडीशन बहुत खराब थी।"

    यह भी पढ़ें- 'कुछ अच्छे होते हैं कुछ...'Yuvika Chaudhary ने Prince Narula के साथ डिवोर्स की खबरों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

    इस परेशानी से जूझ रही हैं युविका

    युविका चौधरी ने आगे बताया, "इसलिए मुझे मदद के लिए अपने परिवार को बुलाना पड़ा और बाद में हमने अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए इस छोटी यात्रा की योजना बनाई। इस बीच, यहां तक ​​कि मेरी नैनी भी घर जाना चाहती थी, इसलिए हमने सब कुछ उसी के मुताबिक मैनेज किया। घर पर कोई मदद नहीं मिली है, मैं एकलीन को अकेला नहीं छोड़ सकती, इसलिए मेरी मां घर से खाना भेज रही हैं।" युविका ने बताया कि बिना नैनी के घर बच्ची को संभालना मुश्किल हो गया है। वह एक अच्छी हाउसहेल्प और नैनी की तलाश कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Prince Narula ने Roadies Season 20 में एंट्री के लिए कंटेस्टेंट से ली रिश्वत? एक्टर बोले - 'हम बिकाऊ हैं'