Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हुई दूरियां! Prince Narula और Yuvika Chaudhary की तस्वीरें देख फैंस हुए शॉक्ड, बेटी संग मनाई पहली लोहड़ी

    प्रिंस नरूला और युविका चौधरी काफी समय से अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में थे। कहा जा रहा था युविका नाराज होकर बेटी के साथ अपनी मां के घर शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि अब कपल ने एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसने इन सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया है। कपल बेटी के साथ धूमधाम से लोहड़ी मनाता हुआ नजर आया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    प्रिंस नरूला और युविता चौधरी की लोहड़ी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि बेटी के प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दरअसल बेटी के जन्म के बाद से युविका अपनी मां के पास जाकर रहने लग गई थीं और इसके बाद प्रिंस के बर्थडे और अन्य इवेंट्स पर भी वो कपल अलग-अलग नजर आया। इसके बाद से फैंस को शक हुआ दोनों के रिलेशन ठीक नहीं चल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस ने लोहड़ी के मौके पर शेयर की तस्वीर

    वहीं प्रिंस ने अपने ब्लॉग्स में भी इस तरह का खुलासा किया था कि युविका ने बेटी की डिलीवरी की सही डेट उन्हें नहीं बताई जिसकी वजह से वो उस समय उसके पास नहीं पहुंच पाए। हालांकि अब इन सभी अफवाहों को लगाम लगाते हुए कपल ने लोहड़ी के खास मौके पर एक साथ फैमिली फोटो शेयर की है। इससे कोई और नहीं तो कपल के फैंस जरूर खुश हुए और कमेंट्स सेक्शन में प्यार लुटाते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: 'रिश्ते से ज्यादा ब्लॉग जरूरी है...' Prince Narula और Yuvika के रिश्ते में आई दरार? लगाया झूठ बोलने का आरोप

    इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा - परिवार

    प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में प्रिंस और युविका एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। प्रिंस ने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ है। वहीं युविका पॉपकॉर्न और मूंगफली की एक प्लेट पकड़े हुए हैं। लोहड़ी के दौरान इन चीजों को आग में डाला जाता है जोकि एक परंपरा है। अपने पोस्ट के कैप्शन में प्रिंस ने लिखा,"हमारी पहली लोढ़ी परिवार।"

    फैंस ने लुटाया ढेर सारा प्यार

    इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा,"भगवान आप सभी पर आशीर्वाद बनाए रखें.. हैप्पी लोहड़ी।" दूसरे ने लिखा, “प्रिविका रॉक्ड। नफरत करने वालों को लगा झटका।

    कब से आ रही थीं इस तरह की खबरें

    बता दें कि ये पोस्ट ऐसे समय में आया है जब प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही थीं। यह सब तब शुरू हुआ जब नेटिजन्स ने देखा कि युविका प्रिंस की बर्थडे पार्टी से गायब थीं। 24 नवंबर को, प्रिंस नरूला ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पार्टी से तस्वीरों शेयर की थीं जहां प्रिंस अपनी बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे थे लेकिन युविका इन तस्वीरों से गायब रहीं। कैप्शन में प्रिंस ने एक इमोशनल नोट भी लिखा और बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम एकलीन रखा है।

    यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल से Yuvika Chaudhary ने दिखाई न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक, पापा की गोद में दिखी लाडली