Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ अच्छे होते हैं कुछ...'Yuvika Chaudhary ने Prince Narula के साथ डिवोर्स की खबरों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 01:08 PM (IST)

    बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने साल 2018 में शादी की थी। इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। शादी के 6 साल बाद युविका ने आईवीएफ के जरिए एक बेटी को जन्म दिया। वहीं बीते कुछ समय से ये खबर आ रही थी कि कपल का तलाक होने वाला है।

    Hero Image
    युविका चौधरी और प्रिंस नरुला (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरुला (Prince Narula) के डिवोर्स की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। हालांकि लोहड़ी पर फैमिली के साथ फोटो शेयर करते हुए प्रिंस नरूला ने इन अफवाहों पर लगाम लगाने की कोशिश की थी। अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस को इन बातों का बहुत बुरा लगा

    युविका ने कहा कि इन अफवाहों से प्रिंस को काफी हर्ट हुआ लेकिन उन्हें यहां पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं लगी इसलिए वो काफी समय तक इसे इग्नोर करती रहीं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो बेबी होने के बाद इतने समय तक अपनी मां के घर इसलिए रह रही थीं क्योंकि उनके अपने घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।

    यह भी पढ़ें: Prince Narula ने Roadies Season 20 में एंट्री के लिए कंटेस्टेंट से ली रिश्वत? एक्टर बोले - 'हम बिकाऊ हैं'

    मुझे एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं - युविका

    ई टाइम्स से बातचीत में युविका ने कहा, 'पेरेंटहुड हम दोनों के लिए एक बहुत नई जर्नी है। मैंने उस समय रूमर्स पर कोई रिएक्ट नहीं किया लेकिन प्रिंस काफी ज्यादा इमोशनल हैं इसलिए उनके इससे काफी फर्क पड़ा। मुझे लगता है कि मुझे कुछ चीजों की सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है।'

    प्रिंस उस समय काफी बिजी थे

    युविका ने आगे कहा- 'प्रिंस काफी बिजी थे। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मैं अपनी मां के यहां रह रही हूं। हमारे घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था इसलिए मैं वहां रहने गई थी। लोगों को मैं क्यों इतनी सफाई दूं। लाइफ का हर फेज अलग होता है। डेटिंग, शादी, पेरेंट्स बनना सबकुछ। कुछ दिन अच्छे होते हैं कुछ बुरे। लेकिन एक-दूसरे को आगे बढ़ाना ही जिंदगी है।'

    क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर किया इशारा

    युविका और प्रिंस के अलग होने की खबरों को तब और हवा मिली थी जब नवंबर में प्रिंस के बर्थडे पर युविका नजर नहीं आई थीं। इसके बाद बीच-बीच में दोनों सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर कर रहे थे जिससे लोगों का शक बढ़ता चला गया।

    शादी के छह साल बाद दिया पहले बच्चे को जन्म

    प्रिंस नरूला और युविका चौधरी साल 2015 में पहली बार बिग बॉस सीजन 9 में मिले थे। कुछ टाइम डेट करने के बाद 12 अक्टूबर, 2018 को दोनों ने शादी की थी। छह साल 19 अक्टूबर, 2024 को कपल ने अपनी बच्ची एकलीन का स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: खत्म हुई दूरियां! Prince Narula और Yuvika Chaudhary की तस्वीरें देख फैंस हुए शॉक्ड, बेटी संग मनाई पहली लोहड़ी