Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘हमारे बीच दूरी आ गई…’ Yuvika Chaudhary ने Prince Narula से अलग होने की अफवाहों पर दिया शॉकिंग रिएक्शन

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    अभिनेता प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के अलग होने की अफवाहें थीं जिस पर युविका ने चुप्पी तोड़ी है। युविका ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह तनाव नहीं लेना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह अपनी मां के घर क्यों रहने गई थीं।

    Hero Image
    युविका चौधरी ने डिवोर्स की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेलेब्स के रिलेशनशिप, अलगाव और अफेयर की अफवाहें खूब जोर पकड़ती है। हाल ही में अभिनेता प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी के अलग होने की अटकलें तेज हुईं। दोनों का नाम टीवी की पॉपुलर सेलिब्रिटी जोड़ी की लिस्ट में शामिल किया जाता है। वायरल रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अलगाव के बाद युविका और प्रिंस अलग रह रहे हैं। आखिरकार अब प्रिंस नरूला की वाइफ और एक्ट्रेस युविका ने सेपरेशन के दावों पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी से लेकर फिल्मी सितारों की पर्सनल लाइफ की डिटेल्स जानने में फैंस खासा दिलचस्पी दिखाते हैं। खासकर जब बात नाम जुड़ने या अलग होने की हो। युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला से अलग रहने के दावों पर बात करते हुए अपने मुश्किल दौर का जिक्र किया। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है?

    अफवाहों पर क्यों कुछ नहीं कह रही थी युविका चौधरी?

    पिंकविला को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में युविका चौधरी ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही अफवाहों का किस तरह से सामना किया। एक्ट्रेस का कहना है कि उस समय वह प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही थी और उनके लिए तनाव लेना सही नहीं था। इस वजह से युविका ने इस पर आराम से प्रतिक्रिया देने का फैसला लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि अलग इस पर कोई जवाब दिया, तो यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।

    Photo Credit- IMDb

    यह भी पढ़ें- 'कुछ अच्छे होते हैं कुछ...'Yuvika Chaudhary ने Prince Narula के साथ डिवोर्स की खबरों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

    युविका ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, जो होना था वो हुआ। मैंने इस मामले पर चुप्पी बनाए रखने का फैसाल लिया। पहले मैं प्रेग्नेंट थी और उसके बाद मेरे लिए बेबी ज्यादा जरूरी था, ना कि लोगों के सवालों का जवाब देना।

    क्यों अलग रह रही थीं प्रिंस नरूला की वाइफ?

    युविका ने बताया कि उनके घर के सुधार का काम चल रहा था। इस वजह से प्रिंस के सुझाव पर एक्ट्रेस अपनी मां के घर चली गई थीं। युविका का कहना है कि मां के घर जाने के बाद रिश्ता खत्म होने की अफवाहें और तेज हो गई। उन्होंने बताया कि उनके लिए इन अफवाहों पर जोर ना देना बेहद जरूरी था।

    Photo Credit- IMDb

    मतभेदों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'प्रिंस जाहिर तौर पर थोड़ा इमोशनल हो जाता है। लोगों की बात सुनने के बाद वह प्रभावित होता था।'

    अभिनेत्री ने कहा, 'मैं उसे समझाती थी लेकिन वो दौर ऐसा था। हमारे बीच दूरी भी आ गई थी। लेकिन हो गया। दौर निकल गया और इस वजह से मेरा जवाब देना नहीं बनता था।'

    यह भी पढ़ें- युविका चौधरी-प्रिंस नरूला के घर में हुई चोरी, कीमती सामान लेकर फरार नौकरानी, एक्ट्रेस ने बताई परेशानी