Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तो क्या अब 'केबीसी' की कमान संभालेंगे फरहान?

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2014 02:22 PM (IST)

    बिग बी के बगैर कौन बनेगा करोड़पति की कल्पना करा जरा मुश्किल सा है। केबीसी के हर सीजन में बिग बी ने शानदार मेजबानी की है और शो को बुलंदियों पर पहुंचाया ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। बिग बी के बगैर कौन बनेगा करोड़पति की कल्पना करना जरा मुश्किल सा लगता है। केबीसी के हर सीजन में बिग बी ने शानदार मेजबानी की है और शो को बुलंदियों पर पहुंचाया है। इसलिए जब बिग बी की जगह किसी और का नाम सामने आ रहा है तो थोड़ा अजीब सा लगता है। खबरें आ रही हैं कि अभिनेता फरहान अख्तर केबीसी की कमान संभालेंगे।

    पढ़ें : केबीसी विवाद : अमिताभ पर फैसला आज

    फिल्म भाग मिल्खा भाग के बाद से फरहान अख्तर के सितारे सातवें आसमान पर हैं। इस साल उनके हाथ में कई फिल्मों के ऑफर भी हैं। अब तो उन्हें केबीसी के आठवें सीजन की कमान भी दिए जाने की चर्चा हो रही है। एक अखबार के मुताबिक शो के निर्माता ज्यादा से ज्यादा युवा दर्शकों को आकर्षित करना चाहते हैं, इसलिए फरहान को शो होस्ट करने की जिम्मेदारी देने की योजना बना रहे हैं। हालांकि फरहान की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

    पढ़ें : केबीसी सीत की विजेता फातिमा

    गौरतलब है कि अभी तक अमिताभ बच्चन ने केबीसी के छह सीजन होस्ट किए हैं और एक शाहरुख खान ने किया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर