Who Is Rocky Jaiswal: कौन हैं Hina Khan के पति रॉकी जायसवाल? Networth जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिन अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अचानक शादी के बंधन में बंधकर फैंस को हैरान कर दिया। कौन हैं रॉकी जायसवाल क्या है उनका बिजनेस कैसे शुरु हुई उनकी लव स्टोरी यहां पर पढ़ें उनके बारे में हर एक डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिना खान ने बीते दिन लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अपनी शादी रजिस्टर की, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। हिना खान जहां पेस्टल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, तो वहीं रॉकी भी व्हाइट शेरवानी में किसी डैशिंग हीरो से कम नहीं लग रही थीं।
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी 13 साल पहले शुरू हुई थीं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हिना खान कई बार ये कह चुकी हैं कि रॉकी जायसवाल उनकी जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं। लेकिन रॉकी जायसवाल कौन हैं, उनका प्रोफेशन क्या है और ये रिश्ता के सेट पर उन पर क्या इल्जाम लगा था, नीचे स्टोरी में पढ़ें पूरी डिटेल्स:
कौन हैं हिना खान के पति रॉकी जायसवाल?
रॉकी जायसवाल वह शख्स हैं, जो हिना खान की सबसे मुश्किल घड़ी में भी उनके साथ खड़े रहे। लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक्ट्रेस का हाथ कभी भी नहीं छोड़ा। रॉकी के प्रोफेशन की बात करें तो वह मल्टीटैलेंटेड हैं, जो टीवी और बॉलीवुड में अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं। जिस सीरियल में हिना खान ने अक्षरा का रोल निभाया था, रॉकी उस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और अन्य शोज के सुपरवाइजर प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा वह मितवा-फूल कमल का और ससुराल सिमर का जैसे शोज से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ चुके हैं। आपको बता दें कि हिना खान के ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के कुछ समय बाद ही रॉकी ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था। जब हिना शो का हिस्सा थीं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, तो उस दौरान रॉकी पर ये इल्जाम भी लगा था कि वह एक्ट्रेस की वजह से कई लोगों को शो से बाहर कर चुके हैं।
प्रोडक्शन हाउस के अलावा क्या-क्या हैं रॉकी के वेंचर?
13 साल पहले एक-दूसरे को डेट करने के साथ-साथ रॉकी और हिना खान ने प्रोफेशन लाइफ में भी काफी प्रोगेस की। हिना और रॉकी ने मिलकर एक-साथ 'हीरो फार बैटर फिल्म्स' नाम का एक प्रोडक्शन हाउस खोला, जो दोनों के नाम का पहला अक्षर है। इसके अलावा रॉकी-हिना खान के साथ उनके क्लोदिंग ब्रांड में भी पार्टनर हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा रॉकी जायसवाल ने अपना खुद का एक नया एप ROCKABYTE करके एक एप भी बनाया है, जिसकी मदद से वह फ्रेश टैलेंट को ये मौका देते हैं, ताकि वह इंडस्ट्री में आकर अपने लिए नए रास्ते खोल चुके। रॉकी संग मिलकर हिना खान अपने प्रोडक्शन तले अभी तक कई म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट वीडियो और वेब शोज बना चुके हैं।
कितनी है रॉकी जायसवाल की नेटवर्थ?
प्रोडक्शन हाउस और एप चलाने वाले रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal Networth) का पॉडकास्ट भी करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी जायसवाल की नेटवर्थ 5 से 7 करोड़ की है। आपको बता दें कि इससे पहले रॉकी और हिना खान शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आए थे, जहां हिना खान रॉकी के बारे में बात करते हुए काफी भावुक हो गई थीं, यहां पर दोनों के कुछ वेडिंग फंक्शन भी हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।