Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hina Khan Wedding: हिना ने रॉकी जायसवाल संग गुपचुप रचाई शादी, दुल्हन बनकर अचानक से दिया फैंस को सरप्राइज

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:30 PM (IST)

    Hina Khan Wedding News ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच एक बड़ा सरप्राइज फैंस को दे दिया है। एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है जिसकी अनदेखी तस्वीरें हिना ने शेयर की है। दुल्हन के रूप में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।

    Hero Image
    हिना खान की शादी की अनदेखी तस्वीरें/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा बनकर सालों तक फैंस के दिलों पर राज करने वाली हिना खान पिछले कुछ समय से काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। चार साल पहले पिता को खोने के बाद बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर है, जिसका इलाज वह लंबे समय से करवा रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर की लड़ाई उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ कैसे लड़ी इसका अपडेट वह आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों को देती रहीं। इस दौरान उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने भी उनका हर पल ध्यान रखा। कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच अब हाल ही में हिना खान (Hina Khan secret wedding) ने रॉकी संग गुपचुप शादी कर ली है, जिसका खुलासा अनदेखी तस्वीरों के साथ हुआ है।

    हिना खान और रॉकी जायसवाल ने रजिस्टर की मैरिज 

    हिना खान की शादी की न्यूज ने उनके फैंस को खुश तो किया ही, लेकिन साथ ही वह काफी शॉक्ड भी हैं, क्योंकि उनकी शादी की खबर किसी को कानों-कान नहीं हुई। हिना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटो की एक पूरी सीरीज शेयर की है। 

    यह भी पढ़ें: Hina Khan ने रोशन किया देश का नाम, कोरिया में टीवी एक्ट्रेस को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    hina khan wedding

    Photo Credit- Instagram

    पहली फोटो में जहां हिना खान पेस्टल रंग की सिंपल साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लगीं, वहीं रॉकी (Rocky Jaiswal marriage) भी व्हाइट रंग की शेरवानी में अपनी पत्नी को कॉम्प्लीमेंट करते हुए दिखाई दिए। दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में रॉकी-हिना के हाथों पर किस कर रहे हैं। एक अन्य फोटो में ये कपल अपनी मैरिज रजिस्टर्ड करते हुए दिखाई दिया। एक फोटो में रॉकी जायसवाल हिना खान को पायल पहनाते हुए दिखाई दिए। उनकी वेडिंग की सभी तस्वीरें काफी प्यारी हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    प्यार और कानूनी तरीके से एक हो गए- हिना खान

    वेडिंग फोटो की इस सीरीज को शेयर करते हुए हिना खान(Hina Khan bridal look) ने कैप्शन में लिखा, "दो अलग दुनिया के लोगों ने हमने प्यार से अपना यूनिवर्स बनाया। हमारे मतभेद मिट गए और हमारे दिल एक हो गए। हम एक ऐसे बंधन में बंधे हैं, जो जिंदगी भर रहेगा। हम हमारा घर हैं, हमारी रोशनी हैं, एक-दूसरे की उम्मीद हैं। हमने सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। प्यार और कानूनी तरीके से हमारा प्यार हमेशा के लिए सील हो गया है। हम पति और पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद चाहते हैं"। 

    Photo Credit- Instagram

    हिना खान के इस पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों ने कभी भी एक-दूसरे पर गिवअप नहीं किया। मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं"। एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने लिखा, "हिना ये बहुत ही खूबसूरत है, माशाअल्लाह। भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे"। बिपाशा बसु ने लिखा, "खुशियां अब जिंदगी भर साथ रहेंगी"। इसके अलावा हिना को रोहन मेहरा, किश्वरमर्चेंट, आमिर अली, सुरभि ज्योति जैसे सितारों ने उन्हें बधाई दी। 

    hina khan wedding'

    Photo Credit- Instagram

    इस शूटिंग सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी

    हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई थी। रॉकी उस शो के एज्गीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे और हिना खान शो की हीरोइन। दोनों ने करीब 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। 

    यह भी पढ़ें: रेड हॉट जालीदार बैकलेस ड्रेस में हिना खान दिखीं कातिलाना, वायरल फोटो देख फैंस की थम गई दिल की धड़कने